बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देश देते एसपी अशोक कुमार.
लखीसराय : शनिवार को समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी़ इसमें 15 अगस्त 2016 के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों, पुलिस इंस्पेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने व अपने अपने क्षेत्रों में चौकसी बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएसपी मुख्यालय डा कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष कुमार, केडी प्रसाद, विश्वजीत रंजन, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, गौतम कुमार सिंह, राज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, एसएचओ नीरज कुमार समेत संबंधित सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे.
