लखीसराय जंकशन. रिजर्वेशन काउंटर का विलंब से खुलना जारी
लखीसराय रिजर्वेशन क्लर्क पटना से आकर ड्यूटी करते हैं. ऐसे में जब भी वे विलंब से आते हैं, रिजर्वेशन काउंटर भी विलंब से खुलता है. रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस के नहीं रहने से अक्सर क्लर्क विलंब से आते हैं. तब तक यात्री काउंटर के पास इंतजार करते रहते हैं.
लखीसराय : दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशन लखीसराय जंकशन के प्रति रेलवे का नजरिया काफी उपेक्षापूर्ण प्रतीत हो रहा है़ एक तो इस जंकशन पर दो शिफ्ट का रिजर्वेशन काउंटर नहीं है. उस पर भी एक शिफ्ट में महीने में लगभग दस दिन यहां का रिजर्वेशन काउंटर विलंब से ही खुलता है़ यहां पर कार्यरत रिजर्वेशन क्लर्क के पटना से आने की वजह से जब भी शताब्दी एक्सप्रेस विलंब से पहुंचती है तो लोगों को आरक्षण कराने के लिए इंतजार करना पड़ता है़
रविवार को तो इसका विलंब से खुलना निश्चत ही रहता है़ रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा लखीसराय जंकशन के रिजर्वेशन काउंटर पर देखने को मिला़ आरक्षण टिकट के लिए यात्री सुबह से लाइन लगाकर क्लर्क का इंतजार करते दिखे, लेकिन रिजर्वेशन क्लर्क काउंटर खुलने के समय आठ बजे की जगह सवा नौ बजे लखीसराय पहुंचे़
इसके बाद आनन-फानन में यात्रियों से फार्म लेकर टिकट काटने का सिलसिला शुरू हुआ़ कतार में खड़े एक यात्री ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वे लोग कतार में लग गये थे़ काउंटर खुलने का समय होने पर एक बाहरी लड़के ने काउंटर का शटर तो उठा दिया, लेकिन अंदर क्लर्क के नहीं रहने से वे लोग इंतजार में हैं.
अाने के पहले ही उठ जाता है शटर: बताते चलें कि लखीसराय रिजर्वेशन काउंटर में पदस्थापित क्लर्क अपने विलंब से आने की वजह से अपने बचाव के लिए कुछ ऐसे लोगों का सहारा लेते हैं जो उनके विलंब से आने पर काउंटर का शटर पहले उठा देते हैं, ताकि सभी को यह लगे कि कलर्क आ चुके हैं और किसी कार्य से गये हैं. इसके एवज में ऐसे लोग तत्काल आरक्षण में यात्रियों से अवैध उगाही करते हैं.
बोले अधिकारी: लखीसराय रेलवे जंक्शन के प्रबंधक पी डूंगडूंग ने कहा कि वे इस बाबत वे कलर्क से बात करेंगे़ उन्होंने काउंटर का शटर पहले उठा देने के संबंध में कहा कि इसकी जांच की जायेगी़
