12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव से मुसीबत

गरमी से राहत . िजले में हुई झमाझम बारिश रविवार को जिले में हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गरमी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे खिल गये हैं. लखीसराय/पिपरीया : रविवार को जिले सहित पिपरिया प्रखंड में हुई झमाझम बारिश होने से प्रगतिशील किसानों के चेहरे खिल उठे. जिन किसानों ने […]

गरमी से राहत . िजले में हुई झमाझम बारिश

रविवार को जिले में हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गरमी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे खिल गये हैं.
लखीसराय/पिपरीया : रविवार को जिले सहित पिपरिया प्रखंड में हुई झमाझम बारिश होने से प्रगतिशील किसानों के चेहरे खिल उठे. जिन किसानों ने धान की फसल लगाने के लिए खेतों में जो बिचड़ा गिराया था. वह सूखने के कगार पर था, जिस कारण प्रति घंटा 150 रुपये की दर से पंप सेट चलाकर धान के बिचड़ा को सूखने से बचाने में लगे हुए थे.
उन किसानों को रविवार को हुई बारिश ने राहत प्रदान की. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार करने लखीसराय आये ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मूसलधार बारिश होने से विद्यापीठ चौक से खुलने वाली सवारी गाड़ी सिर्फ मुड़वरिया पुल तक ही जा पा रही है. उसके आगे वलीपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया, राहटपुर, मोहनपुर सहित अन्य गांव जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन फसलों को होने वाले लाभ एवं पिछले एक महीने से भयंकर गरमी से राहत मिलने की खुशी भी चेहरे पर साफ देखी जा रही थी.
बारिश होने से धान के बिचड़े, मकई, खरीफ फसल एवं साग सब्जियों के लिए काफी लाभ देने वाली हैं. पिपरिया के प्रगतिशील किसान शिव पार्वती नंदन सिंह, गोंगू यादव, रामकरन यादव, जद्दू यादव, हरिलाल यादव, मुन्ना सिंह, कैलाश यादव, अजीत कुमार, रूकेश यादव, रामजग यादव, उपेंद्र यादव, सुनील कुमार, बुलबुल कुमार सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि आज हुई बारिश से किसानों को पटवन करने में लगभग लाखों रुपये खर्च हो जाते लेकिन बारिश हो जाने से अब किसानों को काफी बचत होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel