सूर्यगढ़ा : महंगाई को लेकर प्रभात खबर प्रतिनिधि ने गृहिणियों की राय ली. इसमें सभी ने बढ़ती महंगाई के कारण रसोई का बजट गड़बड़ाने की बात कही.
Advertisement
आम लोगों को दो वक्त के खाने पर भी आफत
सूर्यगढ़ा : महंगाई को लेकर प्रभात खबर प्रतिनिधि ने गृहिणियों की राय ली. इसमें सभी ने बढ़ती महंगाई के कारण रसोई का बजट गड़बड़ाने की बात कही. महंगाई कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है. आम लोगों को दो वक्त के खाने पर आफत है. महंगाई पर रोक लगनी चाहिए. साधना वर्मा, गृहिणी […]
महंगाई कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है. आम लोगों को दो वक्त के खाने पर आफत है. महंगाई पर रोक लगनी चाहिए.
साधना वर्मा, गृहिणी
महंगाई से रसोई का मासिक बजट बिगड़ रहा है. फरमाइश वाला खाना कम ही बना पाती हूं. गरमी की छुट्टियों में बच्चों के खाने-पीने की फरमाइश भी बढ़ जाती है, जिसे पूरा करना मुश्किल होगा.
अमिता गुप्ता, गृहिणी
बढ़ती महंगाई कामकाजी महिला हो या गृहिणी सभी की समस्या है, अब तो हर महीने महंगाई बढ़ जा रही है. इससे परेशानी बढ़ रही है.
सीमा केडिया, गृहिणी
हरी सब्जी महंगी होती थी, तो लोगों को आस होती थी कि सब्जी का राजा आलू गृहिणियों का साथ देगा, लेकिन इस बार आलू ने भी अपने तेवर कड़े कर दिये हैं.
वंदना गुप्ता, गृहिणी
दाल, तेल, सब्जी सभी खाद्य पदार्थों के मूल्य बढ़ गये हैं. इससे परेशानी हम गृहिणियों को झेलनी पड़ती है.
ज्योति गुप्ता, गृहिणी
महंगाई ने आम लोगों की चैन छिन लिया है. अब तो दाल-चावल और चोखा पर भी आफत है. आलू के दाम भी दिनों-दिन बढ़ रहा है. हरी मिर्च, अदरख आदि के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
सुषमा देवी, गृहिणी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement