लखीसराय : पंचायत चुनाव में कोई प्रत्याशी शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से बाहर से शराब मंगाकर या अन्य के द्वारा बेचनेवालों के खिलाफ सोमवार को उत्पाद विभाग के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. शहर के नया बाजार पचना रोड, कवैया रोड, बाईपास, स्टेशन के समीप, पुरानी बाजार नया टोला,संतर मुहल्ला, धर्मरायचक, मंसूर चक, प्रभात चौक, के अलावे बड़हिया, टाल, पीरीबाजार, हलसी, रामगढ़ चौक
सहित अन्य जगहों पर शराब बिक्री तो नहीं हो रही उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की गयी. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से शराब बंदी को लेकर अभियान के तहत विभिन्न गांवों में लगातार छापेमारी जारी रहेगी. कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों के बीच शराब परोसने की परंपरा को देखते हुए वैसे जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है. शराब की बोतल भी मिली तो उस प्रत्याशी या अन्य की खैर नहीं है.