25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटिया घाटी सड़क लूट कांड में चार गिरफ्तार

बटिया घाटी सड़क लूट कांड में चार गिरफ्तार लूटी गयी सोने की चेन व मोबाइल बरामदलूटेरों के पास से कट्टा व कारतूस बरामदफोटो12(लूटेरों के पास से बरामद लूट का सामान व कट्टा.प्रतिनिधि4सोनोबटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप बीते एक अप्रैल की रात में हुए सड़क लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सोनो पुलिस ने […]

बटिया घाटी सड़क लूट कांड में चार गिरफ्तार लूटी गयी सोने की चेन व मोबाइल बरामदलूटेरों के पास से कट्टा व कारतूस बरामदफोटो12(लूटेरों के पास से बरामद लूट का सामान व कट्टा.प्रतिनिधि4सोनोबटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप बीते एक अप्रैल की रात में हुए सड़क लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सोनो पुलिस ने लूट में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है़ लुटेरों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा व कारतूस के अलावे यात्री से लूटी गयी सोने की एक चेन व नोकिया मोबाइल को भी बरामद किया है़ इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह का सरगना दिलीप यादव दहियारी का रहने वाला है जो पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुका है जबकि दिनेश पासवान व गुड्डू पासवान इसी पंचायत के आमाटिल्हा गांव का निवासी है़ गिरफ्तार गिरोह का एक अन्य सदस्य श्रीराम रविदास उर्फ मुकेश पैरा मटिहाना पंचायत के औरैया भरतपुर गांव का निवासी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट कांड के उद्भेदन को लेकर पिछले कई दिनों से उनके अलावे एसआई राम दुलार प्रसाद,एसआई विजय कुमार चौधरी व एसआइ राकेश कुमार सिंह द्वारा टीम बना कर बटिया इलाके में लगातार छापेमारी किया जा रहा था़ दहियारी इलाके से कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाना भी लाया गया था़ उन्होंने बताया कि सूत्र मिलते ही पुलिस बल गुरुवार की तड़के सुबह अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी किया जिस दौरान पुलिस को चार लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली़ पुलिस को सरगना दिलीप यादव व गुड्डू पासवान के पास से एक एक देशी कट्टा भी मिला़ गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष लुटेरे अधिक समय तक नहीं टिक सके व लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया़ पुलिस ने लूटेरों के पास से मुजफ्फरपुर निवासी सत्येंद्र कुमार व राजीव कुमार नामक भाइयों से लूटी गयी नोकिया मोबाइल व एक सोने की चेन भी बरामद कर लिया है़ इस बीच पुलिस ने दहियारी से दो व भरतपुर से एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया है जबकि लुटेरे द्वारा एक अन्य सोने के चेन को झाझा के एक सर्राफा दुकान में बेचने की बात कहने पर झाझा के उक्त आभूषण दुकानदार को भी पूछताछ के लिए थाना लाया है़ गिरफ्तार सरगना दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में कुल आठ सदस्य है लिहाजा पुलिस अन्य चार लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए प्रयासरत है़ बताते चलें कि गत एक अप्रैल की देर रात्रि में बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप हथियार से लेस अपराधियों ने कई वाहनों के चालक व यात्रियों के साथ लूट-पाट किया था़ उक्त लूट की घटना के शिकार मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के वाहन चालक अपने मालिक के साथ थाना पहुंच कर घटना को लेकर मामला दर्ज कराया था.जिसके बाद सोनो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के पांच दिन बाद ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें