बड़हिया. राजा जी ठाकुरबाड़ी के पास एनएच-80 पर एक सड़क हादसे में गुरुवार की शाम नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या चार की वार्ड पार्षद की सास गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, 75 वर्षीय कांति देवी पति हरि सिंह को एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया. वहीं इधर, घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने एनएच-80 पर हो रहे लगातार हादसों को रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

