17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार पर चढ़ा हाइटेक रंग व्हाट्सएप व फेसबुक से हो रहा प्रचार

लखीसराय : सदर प्रखंड व पिपरीया प्रखंड में नामांकन के बाद पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव में विभिन्न पदों पर उम्मीदवार बने प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से रणनीति बना कर चुनावी जंग जीतने में लगे हैं. इसके लिए अलग-अलग ढंग से प्रचार प्रसार का तरीका भी अपनाया जा रहा है, ताकि वोटरों […]

लखीसराय : सदर प्रखंड व पिपरीया प्रखंड में नामांकन के बाद पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव में विभिन्न पदों पर उम्मीदवार बने प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से रणनीति बना कर चुनावी जंग जीतने में लगे हैं. इसके लिए अलग-अलग ढंग से प्रचार प्रसार का तरीका भी अपनाया जा रहा है, ताकि वोटरों का ध्यान आकर्षित किया जा सके.

आज हाईटेक जमाना गावों में भी पूरी तरह हावी है. गांव के युवा भी व्हाट्सएप व फेसबुक का प्रयोग कर रहे हैं. इसका फायदा पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बने प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार में किया जा रहा है.
इस प्रयोग में एक ही पद के प्रत्याशी नहीं बल्कि सभी पदों के प्रत्याशी अपने व्हाट्सएप, फेसबुक पर प्रचार के हैंड बिल डाल कर मित्रों से आग्रह कर लगातार एक एक वोट देने की अपील कर रहे हैं.
चुनाव चिह्न बना चाइनीज खिलौना
यही नहीं इस बार के चुनाव में चुनाव चिह्न की पहचान के लिए चाइनीज खिलौनों का भी धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है. ताकि बड़े खिलौने से बूढ़े मतदाता भी पहचान चिह्न को पहचानने से न चूक कर पाये, लेकिन इस हाइटेक जमाने के बावजूद प्रचार में पुरानी पद्धति भी पूरी तरह समाहित है.
वोटरों से रात में मिल रहे उम्मीदवार
पिपरीया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत युवा मतदाता दीपक कुमार, चंदन कुमार हालांकि नये मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि आजकल गांव में फसलों की कटनी व मड़ाई का काम चल रहा है. सुबह-शाम गांव की महिलाएं व ग्रामीण खेतों में चले जा रहे हैं. इस माहौल में प्रत्याशी रात में लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें