10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो रही तैयारी. लगन की रहेगी धूम, बदला-बदला सा होगा शहर का माहौल

इस महीने खूब बजेगी शहनाई करना पड़ेगा परेशानी का सामना सड़कों पर बढ़ेगा ट्रैफिक लोड शादी-विवाह के मौसम में शहर की मुख्य सड़क के अलावे जिले से होकर गुजरने वाले एचएच 80 पर ट्रैफिक लोड काफी बढ़ जायेगा. हाल के वर्षों में शादी में जिस तरह लग्जरी एवं छोटे वाहनों की डिमांड बढ़ी है,लग्न कि […]

इस महीने खूब बजेगी शहनाई

करना पड़ेगा परेशानी का सामना
सड़कों पर बढ़ेगा ट्रैफिक लोड
शादी-विवाह के मौसम में शहर की मुख्य सड़क के अलावे जिले से होकर गुजरने वाले एचएच 80 पर ट्रैफिक लोड काफी बढ़ जायेगा. हाल के वर्षों में शादी में जिस तरह लग्जरी एवं छोटे वाहनों की डिमांड बढ़ी है,लग्न कि दिनों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दो से तीन गुनी बढ़ जाती है. ऐसे में आवागमन में परेशानी होगी और वाहनों की तेज रफ्तार से सड़क हादसे की आशंका बनी रहेगी.
अप्रैल महीना आते ही शहर में स्थित धर्मशाला, विवाह भवन, बैंड-बाजे, डीजे, टेंट-हाउस, केटरर व लग्जरी गाड़ियों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गयी है. इस महीने में काफी लगन है.
लखीसराय : इस बार अप्रैल माह में चुनावी महापर्व के बीच लग्न की धूम होने से शहर का माहौल बदला-बदला सा होगा. मंदिरों व मोहल्लों में शहनाइयों की कतारें देखने को मिलेगी. शहर का बैंड-बाजा, डीजे, धर्मशाला, विवाह-भवन, टेंट-हाउस, केटरर आदि की एडभांश बुकिंग हो चुकी है. शादी-विवाह के इस मौसम में शादी की तैयारी कर रहे जिन परिवारों ने इन चीजों की बुकिंग नहीं करायी है उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ लग्न के इस मौसम में बाजारों में रौनक रहने की संभावना है.
शहर में लगेगा जाम. जाम शहरवासियों की नियति बन गया है. ऐसे में शादी-विवाह के मौसम में शहर की सड़कों पर वाहनों का बोझ अधिक होने से शहर वासियों को जाम की समस्या से जुझना होगा. शहर की मुख्य सड़क में पुरानी बाजार मछलहट्टा से समाहरणालय तक आवागमन में परेशानी बनी रहेगी.इसके अलावे डीजे व जनरेटर के शोर से लोगों की नींद भी खराब होगी.
पंचायत चुनाव में नहीं होगी दिक्कत.
लग्जरी वाहनों की बुकिंग करने वाले छोटू के मुताबिक पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रशासन को कम ही गाडि़यों की आवश्यकता होती है. इसमें ट्रैक्टर व ट्रक से भी काम चल जाता है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के अंतिम दो सप्ताह में लग्न होने की वजह से लग्जरी वाहनों की अच्छी डिमांड है. लाइट बगैरह के कारोबारी संजय के मुताबिक अप्रैल माह में अधिकतर बुकिंग फूल है. कैटरर का काम देखने वाले अभिनव के मुताबिक पुरे अप्रैल माह में बुकिंग फूल है. विवाह भवन के संचालक अमित के मुताबिक अभी बुकिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें