लखीसराय : सदर अस्पताल में पिछले एक वर्षों से नेत्र रोगियों के इलाज के जिए कोई आइ ड्रॉप उपलब्ध नहीं है. यहां प्रतिदिन ओपीडी में दूर दराज के चार से पांच दर्जन नेत्र रोगी आते हैं.
चिकित्सक द्वारा आइ ड्रॉप भी लिखा जाता है. वह अस्पताल का नहीं बाजार का, परंतु अशिक्षित रोगी आइ लेने काउंटर पर जाते हैं तो उन्हें यह कह कर लौटा दिया जाता है, कि आइ ड्रॉप नहीं है. नेत्र टेक्निशियन जे कुमार ने बताया कि रोगियों की आंख की जांच करते हैं, लेकिन एक वर्ष से संबंधित कोई आइ ड्रॉप व दवा उपलब्ध नहीं है. जिससे बराबर रोगियों से उलझना पड़ता है.
क्या कहते हैं अधिकारी. इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में आइ ड्रॉप व संबंधित दवा की घोर कमी है. कई बार वरीय पदाधिकारी को इसके लिए लिखा गया है. उपलब्ध होते ही रोगियों को दिया जायेगा.