हादसे में पंसस प्रत्याशी की मौत
Advertisement
हिरदनबीघा-गंगासराय गांव के समीप हुई दुर्घटना
हादसे में पंसस प्रत्याशी की मौत लखीसराय/बड़हिया : लखीसराय-बड़हिया एनएच-80 पर हिरदनबीघा-गंगासराय गांव की सीमा पर गैस गोदाम के समीप रविवार की तड़के एक अज्ञात वाहन से कुचल कर भाजपा कार्यकर्ता सह जैतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी जैतपुर निवासी गोपाल चंद्र सिंह की मौत हो गयी. जबकि, घटना में उसी गांव के दिनेश […]
लखीसराय/बड़हिया : लखीसराय-बड़हिया एनएच-80 पर हिरदनबीघा-गंगासराय गांव की सीमा पर गैस गोदाम के समीप रविवार की तड़के एक अज्ञात वाहन से कुचल कर भाजपा कार्यकर्ता सह जैतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी जैतपुर निवासी गोपाल चंद्र सिंह की मौत हो गयी. जबकि, घटना में उसी गांव के दिनेश सिंह व उनका भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायलों को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया.
मृतक गोपाल चंद्र सिंह अपने ग्रामीण दिनेश सिंह व उनके भतीजा के साथ पटना जाने के लिए अपने गांव जैतपुर से ट्रेन पकड़ने बड़हिया स्टेशन आ रहे थे.
बड़हिया से लखीसराय जा रहे अज्ञात वाहन विपरीत साइड जाकर गोपाल चंद्र सिंह को कुचल दिया. सिर कुचल जाने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं दिनेश सिंह के पैर को कुचलते हुए वाहन लखीसराय की ओर फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. बड़हिया के बीडीओ क्रांति कुमार द्वारा मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता चेक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी. मामले को लेकर मृतक के भाई अनिल कुमार सिंह के बयान पर बड़हिया थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement