प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन व जिला साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन आयोजि
Advertisement
हास्य-व्यंग्य का चला दौर
प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन व जिला साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन आयोजि लखीसराय : रविवार को शहर के पुरानी बाजार पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रावास परिसर में प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में […]
लखीसराय : रविवार को शहर के पुरानी बाजार पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रावास परिसर में प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो महेश प्रसाद सिंह, रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन डाॅ रामानुज प्रसाद सिंह व प्रज्ञा विद्या बिहार के प्राचार्य रंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में कवियों ने अपने हास्य-व्यंग कविता से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में अवधेश कुमार निराला की कविता होली में रंग-गुलाल का कमाल है नेताजी का धोती फटके रूमाल है ने उपस्थित श्रोताओं की खूब वाहवाही ली. कवि राजेश्वरी सिंह ने चाहे जो दिल में आये, सजा दीजिए मुझे मशहूर होने से बचा लीजिए. कवि राम बालक सिंह ने फागुन के अयलय बहार बलम संग खेलब होरी, कवि भोला पंडित की कविता बोलो कहमां लगाबल जाई गुलाल, गोरिया आयल महीना फागुन के, रामचरित्र सिंह की कविता कब से आंख लगल रहिया में फागुन अयलय तू कब अइबा, जीवन पासवान की कविता वसंत बजाये शहनाई कोयल ठुमरी गाये, देवेंद्र आजाद की कविता कायदे से चलो बाबू नहीं तो करोगे खुद का खाना खराब, मुंद्रिका सिंह की कविता रथ आयल बसंती गोरी… ने श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया.
दशरथ महतो, रंजन कुमार पंकज कुमार ने होली के गीत गा कर समारोह में उपस्थित लोगों की झूमने पर मजबूर कर दिया. अजय भवानी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों व अभिभावकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा शांतिपूर्वक होली मनाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुकेश कुमार, भाजपा के हिमांशु कुमार, राजेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार शर्मा, सुवीन कुमार निराला, विद्यालय के छात्र दिव्यांश राज, नमन राज, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका, बच्चे व उनके अभिभावक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो महेश प्रसाद सिंह व मंच संचालन रंजन कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement