लखीसराय : मंगलवार को रेल विभाग के डीआइजी मंजू झा ने किऊल रेल जीआरपी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरांत उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से स्टेशन पर अपराध पर नियंत्रण के लिए कार्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि होली पर्व में बाहरी यात्रियों का आना व जाना लगा रहता जिस कारण स्टेशन यात्री की काफी संख्या में भीड़ बढ़ जाती है.
यात्री की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गये. नशा खुरानी गिरोह पर नजर रखते हुए कानूनी शिकंजा कसने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.पहली अप्रैल से हो रही शराब बंदी के बाद रेल एक प्रमुख साधन अवैध शराब लाने का माना जा रहा है जिसको लेकर थानाध्यक्षों के साथ विशेष छापेमारी तथा गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गइ है ताकि टीम बना कर कार्य किया जा सके. प्रत्येक ट्रेन को चेक किया जा रहा है.
पंचायत चुनाव एवं अवैध लकड़ी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को हिदायत देते हुए कार्रवाइ का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर जरूरत पड़ने पर हिरासत में ले पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर रेल एस पी उमा शंकर प्रसाद, रेल डीएसपी अरुण कुमार दूबे, किऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार थे.