7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. बड़हिया प्रखंड के नौ पंचायतों के लिए शुरू हुआ नामांकन

पहले दिन 38 ने किया नामांकन पंचायत चुनाव के दौरान जिले में प्रथम चरण में बड़हिया में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन जिप के एक प्रत्याशी सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशियों ने परचा भरा. लखीसराय/बड़हिया : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बड़हिया […]

पहले दिन 38 ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव के दौरान जिले में प्रथम चरण में बड़हिया में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन जिप के एक प्रत्याशी सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशियों ने परचा भरा.
लखीसराय/बड़हिया : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बड़हिया प्रखंड में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन के पहले दिन कुल 38 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. जिला परिषद सदस्य पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी विनीता सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में परचा दाखिल किया. इसके अलावे बड़हिया प्रखंड कार्यालय में कुल नौ पंचायत के विभिन्न पदों के लिये शुरू हुए नामांकन के पहले दिन 37 प्रत्याशियों ने अपना परचा दाखिल किया.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि जिन 37 प्रत्याशियों ने पहले दिन अपना परचा दाखिल किया उसमें मुखिया पद के 14, पंचायत समिति सदस्य पद के 09, सरपंच पद के 03, वार्ड सदस्य पद के 09 व पंच पद के 02 उम्मीदवार हैं. मुखिया पद के लिए पाली पंचायत से अजीत कुमार, डुमरी पंचायत से कन्हैया कुमार, प्रभात कुमार, रिंकू कुमारी, मिन्नी देवी, इंदू देवी, लक्ष्मीपुर पंचायत से राजू कुमार, संजय ठाकुर, जैतपुर पंचायत से संटू कुमारी, गिरधरपुर से पानो देवी, खुटहा पूर्वी पंचायत से करुणा देवी, खुटहा पश्चिमी पंचायत से नागमणि कुमार, ऐजनीघाट पंचायत से शोभा देवी, नूतन देवी ने गुरुवार को अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया.
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जैतपुर पंचायत से गोपाल चंद्र सिंह, पाली पंचायत से बबीता देवी, डुमरी पंचायत से जयमंती देवी, अनमोल कुमारी, अमित कुमार, लक्ष्मीपुर पंचायत से उषा रानी, अंजनी देवी, उर्मिला देवी ने नामांकन किया. सरपंच पद के लिए डुमरी पंचायत से विकास कुमार आदि ने अपना नाम निर्देशन का परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें