शिवालयों के रंग-रोगन सहित सजावट का काम चरम पर
Advertisement
महाशिवरात्रि की जिले भर में हो रही तैयारी
शिवालयों के रंग-रोगन सहित सजावट का काम चरम पर लखीसराय : जिले भर में सोमवार सात मार्च को मनाये जाने वाले महा शिवरात्रि की तैयारी चरम पर है. विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले शंकर व माता पार्वती के विवाह की तैयारी की जा रही है. सोमवार को श्रद्धालु सारा दिन उपवास रख कर शाम में […]
लखीसराय : जिले भर में सोमवार सात मार्च को मनाये जाने वाले महा शिवरात्रि की तैयारी चरम पर है. विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले शंकर व माता पार्वती के विवाह की तैयारी की जा रही है. सोमवार को श्रद्धालु सारा दिन उपवास रख कर शाम में मंदिर जायेंगे. शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, फूल आदि चढ़ा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे.
शिव मंदिरों से शिव-बरात निकाले जाने की भी तैयारी की जा रही है. शहर में अशोक धाम के अलावे पचना रोड संसार पोखर स्थित शिव मंदिर से अघौड़दानी भोले-शंकर की भूत-बैताल आदि के साथ बरात निकलेगी. अशोक धाम से आकर्षक झांकी के साथ अपराह्न तीन बजे शिव-बरात निकलेगी, जो शहर के नया बाजार तक आकर वापस लौटेगी. मध्य रात्रि पार्वती मंदिर में शिव-पार्वती का विवाह होगा. सूर्यगढ़ा में भी रामायणकालीन महत्व वाले गौरीशंकर धाम,
श्रृंगिऋषि धाम आदि जगहों पर महा शिवरात्रि के मौके पर भव्य रूप से शिव-पार्वती विवाह के आयोजन की तैयारी की जा रही है. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शिव महावीर दुर्गा मंदिर के समीप से भगवान भोले की बरात सज कर गाजे-बाजे, भूत-पिशाच, भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान आदि की झांकी के साथ निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
रुद्राभिषेक की हो रही तैयारी
महा शिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव के रुद्राभिषेक की तैयारी की जा रही है. शहर के अशोक धाम स्थित इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक की तैयारी जारी है. यहां सोमवार सुबह सात बजे सामुहिक रूप से भगवान भोले-शंकर का रुद्राभिषेक होगा. इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के सचिव डा श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि दूध के अलावे गंगाजल, घी, दही, शक्कर, मद्य आदि मिला कर भगवान महादेव का रुद्राभिषेक होना है.
निकलेगी आकर्षक झांकी
विभिन्न शिवालयों में शिव-पार्वती विवाह के आयोजन के मौके पर निकलने वाले शिव बरात में आकर्षक झांकी भी शामिल रहेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. अशोक धाम मंदिर से अपराह्न तीन बजे शिव बरात निकलेगी. इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव के मुताबिक बरात में आकर्षक झांकी के अलावे ढोल, बाजा, बैंड आदि होगा.
जिलाधिकारी करेंगे मेले का उद्घाटन
महाशिवरात्री के मौके पर शहर के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में सोमवार की सुबह 7.30 बजे सर्वप्रथम बाबा भोले शंकर का रुद्राभिषेक होगा. इसके बाद प्रात: 9 बजे श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह शिवरात्री मेले का उद्घाटन करेंगे. 9.30 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा.
अपराह्न 3 बजे बारात निकलेगी एवं संध्या 7.30 बजे बाबा भोले शंकर का भव्य श्रृंगार दर्शन का कार्यक्रम होगा. रात्री में शिव बारात आगमन एवं भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. मध्य रात्री शिव-पार्वती का विवाह होगा. मेले में एक लाख लोगों के शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement