12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप अध्यक्ष के भाग्य का फैसला आज

अविश्वास प्रस्ताव . बुलाई गयी है बैठक लखीसराय : टाउन हॉल में बुधवार 24 फरवरी को नगर परिषद की अध्यक्ष शशि देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मतदान होगा. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व गुप्त मतदान के लिए वरीय उप […]

अविश्वास प्रस्ताव . बुलाई गयी है बैठक
लखीसराय : टाउन हॉल में बुधवार 24 फरवरी को नगर परिषद की अध्यक्ष शशि देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मतदान होगा.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व गुप्त मतदान के लिए वरीय उप समाहर्ता भानु प्रकाश को प्राधिकृत पदाधिकारी नामित किया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अनुमंडल दंडाधिकारी अंजनी कुमार को संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है. बताते चलें कि विगत पांच फरवरी को 23 वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर जिलाधिकारी, नप पदाधिकारी से बैठक बुलाने की मांग की थी जिसके आलोक में पत्रांक 10 दिनांक 11 /02/16 के आलोक में विशेष बैठक बुलायी गयी.
मुख्य पार्षद शशि देवी पांडे पर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहे वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण योजना विलंब से क्रियान्वित, सामग्री के खरीद जैसे सीएफएल बल्ब, बिजली उपकरण व सफाई सामग्री की खरीद में इनके कमीशनखोरी, पार्षदों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार की जाती है.
कहा है कि योजना की राशि बंटवारे में उनके द्वारा भेदभाव, वार्ड के बैठक ससमय नहीं बुलाये जाने के कारण व कार्यालय के प्रति लापरवाही के कारण, सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नियम विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने व बोर्ड में पारित प्रस्ताव को सशक्त स्थायी समिति में पारित करने के कारण, उनके द्वारा पद का दुरूपयोग किया जा रहा है. इन कारणों समेत उनके पति के द्वारा बोर्ड की बैठक में घुसकर अनावश्यक दखल देने के कारण उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है.
इनके नाम शामिल
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हस्ताक्षर बनाने वाले वार्ड पार्षदों में जॉन मिल्टन पासवान, उर प्रमिला देवी, रिंकू कुमारी, सुषमा देवी, रेखा देवी, गौतम कुमार, बालकृष्ण वर्मा, हाकिम पासवान, देवेन्द्र केवट, रंजीत राम, अमरजीत कुमार, रीता देवी, जोगी ठाकुर, पार्वती देवी, चुनमुन सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार, रेणु देवी, सुनील कुमार, नीलम देवी, साधना देवी, मथुरा प्रसाद, मंजू देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel