20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में तीन घंटे एनएच 333 रहा जाम

दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा सोनो : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल व पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए रविवार की रात्रि चाननटांड के समीप सोनो-चकाई एनएच 333 मार्ग को जाम कर दिया़ थानाध्यक्ष दीपक […]

दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा

सोनो : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल व पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए रविवार की रात्रि चाननटांड के समीप सोनो-चकाई एनएच 333 मार्ग को जाम कर दिया़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा समझाने व बीडीओ द्वारा मोबाइल पर तमाम मुआवजे देने की घोषणा के उपरांत तीन घंटे बाद सड़क जाम टूटा और यातायात सुचारू हो सका़
रविवार की शाम हुआ हादसा
रविवार की संध्या अपने एक रिश्तेदार को सोनो तक छोड़ने के लिए बाइक से जा रहे गंदर पंचायत के इटवा निवासी 32 वर्षीय किशोरी दास व उसी बाइक पर सवार उसका चचेरा भाई 28 वर्षीय भगीरथ दास चाननटांड गांव के समीप तब बुरी तरह घायल हो गए ,जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया़ एंबुलेंस का इंतजार करते हुए अंतत: किशोरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया़ ग्रामीणो ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया़
उनका मानना था कि तत्क्षण एम्बुलेंस आने व समय पर इलाज होने से किशोरी की जान बच सकती थी़ सूचना मिलने के बाद भी काफी समय तक घटना स्थल पर पुलिस के नही पहुंचने से नाराज ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर भी उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया़ घायल भगीरथ को अस्पताल भेजने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने शाम 6 बजे किशोरी के शव को सड़क पर रख कर मुख्य मार्ग अवरुद्घ कर दिया़ इस दौरान जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ जाम के कारण रात्रि में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी़
मौके पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ विजय कुमार चौधरी व एसआइ राकेश कुमार जाम स्थल पर मौजूद गंदर विकास समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह की मदद से लोगो को शांत करते हुए उन्हें समझाया़ मुवावजे के लिए परिजन को बीडीओ से मोबाइल पर बात कराया गया़ बीडीओ पंकज कुमार ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत तीन हजार की राशि तत्क्षण उपलब्ध कराने के अलावे मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि व श्रम विभाग से असंगठित मजदूरों के लिए योजना के तहत एक लाख की राशि दिलवाने के आश्वासन के बाद 9 बजे रात्रि में जाम खत्म हुआ व यातायात सुचारू हो सका़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel