17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबलगढ़ ने पच महल्ला को किया पराजित

संबलगढ़ ने पच महल्ला को किया पराजित लखीसराय. शुक्रवार को बड़हिया के बहादुरपुर गांव स्थित खेल मैदान में एससीसीबी बास्तर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोेजित सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में संबलगढ़ की टीम ने पच महल्ला को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. टॉस जीतकर पहले […]

संबलगढ़ ने पच महल्ला को किया पराजित लखीसराय. शुक्रवार को बड़हिया के बहादुरपुर गांव स्थित खेल मैदान में एससीसीबी बास्तर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोेजित सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में संबलगढ़ की टीम ने पच महल्ला को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पच महल्ला की टीम 13वें ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें सत्यम ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया. संबलगढ़ की ओर से रोहित ने चार, टोनी ने तीन व उदय व गौरव ने दो-दो खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी संबलगढ़ की टीम ने 10वें ओवर में दो विकेट खोकर आवश्यक रन बना लिये. गौरव ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. उसे मैन ऑफ का खिताब दिया गया. कार्यानंद शर्मा स्मृति वॉलीबॉल का भव्य शुभारंभलखीसराय. शुक्रवार को जिले के सहूर गांव स्थित पंडित कार्यानंद शर्मा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दो दिवसीय कार्यानंद शर्मा स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ एसडीपीओ पंकज कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आदर्श नवयुवक क्लब सहूर व रामपुर के बीच हुआ. बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में सहूर की टीम दो सीधे सेटों 24-12, 24-22 से विजय रहे. दूसरा मुकाबला शेरपुर व मानो की टीम के बीच हुआ. इसमें शेरपुर ने दो सीधे सीटों 24-19 व 24-18 से मुकाबला जीत लिया. तीसरा मुकाबला मदरापुर व लय की टीम के बीच हुआ. तीन सेट के इस मुकाबले में मदुरापुर की टीम ने 25-15, 26-27, 25-22 से बाजी मारी. चौथा मुकाबला जगदंबा क्लब शेरपुर व बिहट के बीच हुआ. जिसमें बिहट 22-24, 24-17, 19-24 से विजय रहा. पांचवा मुकाबला बिहट बी व गढ़ी रामपुर टीम के बीच हुआ. जिसमें बिहट ने दो सीधे सेटों 24-16, 27-26 से विजयी हासिल किया. मौके पर भाकपा नेता प्रमोद शर्मा, नरेश शर्मा, वृजनंदन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें