14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, एक अन्य जख्मी

ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, एक अन्य जख्मीफोटो संख्या:09-घायल महिला प्रतिनिधि, चाननस्थानीय थाना क्षेत्र के रेवटा गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की शिनाख्त रेवटा […]

ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, एक अन्य जख्मीफोटो संख्या:09-घायल महिला प्रतिनिधि, चाननस्थानीय थाना क्षेत्र के रेवटा गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की शिनाख्त रेवटा गांव के सिकंदर मंडल की पत्नी 40 वर्षीय आशा कार्यकर्ता गीता देवी के रूप में की गयी है. एक अन्य घायल महिला सूर्यगढ़ा के माणिकपुर निवासी सुरेंद्र मंडल की पत्नी माधुरी देवी है. उन्हें इलाज के लिये स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर किया गया. रेवटा निवासी भरत मंडल के पुत्र बाइक चालक प्रवीण कुमार भी चोटिल हो गये. जानकारी के मुताबिक दोनों महिला बाइक पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने रेवटा से भलुई हॉल्ट आ रही थी. बाइक मृतका का रिश्ते का भतीजा प्रवीण चला रहा था. रेवटा गांव से बाहर निकलते ही प्रदीप मिस्त्री के घर के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर में बाइक पर सवार गीता देवी की साड़ी फंस गयी और गीता देवी ट्रैक्टर के नीचे आ गयी. घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर से कुचलकर गीता देवी की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार एक अन्य महिला माधुरी देवी भी सड़क पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक विरेंद्र कुमार भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ट्रैक्टर गोपालपुर गांव के प्रदीप मंडल की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने पीछे दो पुत्री पूजा व श्वेता के अलावे दो पुत्र गंगा कुमार व दिनकर को छोड़ गयी. घटना के बाद रेवटा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. मृतका के परिजनों की चीत्कार से इलाका गमगीन हो गया. सभी की आंखें नम थी. चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मुंगेर भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें