हारने पर निराश नहीं होना चाहिए विधायक अलीगंज . खेल एकता व प्रेम को बढ़ाता है इसे खेल के भावना से ही खेलना चाहिए .खेल में हारने वाले को निराश नही होना चाहिए. उक्त बाते सोमवार को जूनियर स्टुडेंट क्रि केट क्लब खड़गपूर के बैनर तले खेले जा रहे एक सप्ताह से खड़गपुर मैदान पर 20-20 फाईनल मुकाबले के दौरान सिकन्दरा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने कहा. फाईनल मुकाबला आढ़ा बनाम सेवे के बीच खेला गया 20 ओवर के इस खेल में आढ़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 14 ओवर में ऑल आउट होकर 73 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सेवे के टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में अपने मैच को कब्जे में कर लिया विधायक श्री चौधरी के द्वारा विजेता टीम के कप्तान एसएम कैलू को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया.उपविजेता के आढ़ा के कप्तान अरमान को कोदवरिया पंचायत के मुखिया नगीना रविदास ने कप प्रदान किया. मैन ऑफ द सिरीज आढ़ा के टीम सैगाम को संरपच सुजीत रविदास के द्वारा दिया गया. जबकि मैन ऑफ द मैच सेवे के टीम के खिलाड़ी मो़ इकबाल सुनील कुमार के द्वारा दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका दिलीप कुमार व बब्लू कुमार ने निभाया. इस मौके पर डा.सौफेन्द्र यादव,योगन यादव,कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मो़ राशिद अली,सिकंदरा राजद अध्यक्ष रामविलास यादव,क्र ांति देवी अशोक यादव,उमाशंकर यादव,उपेन्द्र यादव,अवधेश पासवान,मो़ दिलजान,वरूण कुमार भारती के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. एसबीआइ ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन फोटो कैप्षन उद्घाटन करते विधायक अलीगंज. प्रखंड के चन्द्रदीप बाजार में भारतीय स्टेट बैंक शाखा का ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन सोमवार को सिकन्दरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने विधिवत फीता काटकर किया उद्घाटन के बाद विधायक श्री चौधरी ने कहा की अलीगंज प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा होने से लोगों को परेषानियों का सामना करना पड़ता था ग्राहक सेवा केन्द्र खुलने से लोगों को सहुलियत मिलेगी बताते चले की चले की अलीगंज चन्द्रदीप के दुरी 7 किलो मिटर है जिससे लोगो को काफी परेषानिया सामना करना पड़ता था और एसबीआई का प्रखंड में एक मात्र शाखा अलीगंज में है जिसमें खाताधारियों की संख्या काफी अधिक जिससे प्राय: भीड़ लगी रहती है ग्राहक सेवा केंन्द्र खुलने से चन्द्रदीप बाजार वासियों में खुषी देखी जा रही है इस मौके पर राजद नेता सौफेन्द्र यादव ,कांग्रेस के महासचिव योगन यादव , कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मो़ राषिद अली ,धिरेन्द्र यादव,मो़ नौषाद उप प्रमुख ,मो़ असरफ ,मो़ मकसुद आलम के अलावे बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे
BREAKING NEWS
Advertisement
हारने पर निराश नहीं होना चाहिए विधायक
हारने पर निराश नहीं होना चाहिए विधायक अलीगंज . खेल एकता व प्रेम को बढ़ाता है इसे खेल के भावना से ही खेलना चाहिए .खेल में हारने वाले को निराश नही होना चाहिए. उक्त बाते सोमवार को जूनियर स्टुडेंट क्रि केट क्लब खड़गपूर के बैनर तले खेले जा रहे एक सप्ताह से खड़गपुर मैदान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement