25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धावा दल ने दुकानों में की छापेमारी

धावा दल ने दुकानों में की छापेमारी -श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान-सोनो चौक स्थित मिठाई की दुकान से मुक्त कराये गये बालक को भेजा गया बाल कल्याण समितिप्रतिनिधि, सोनोश्रम संसाधन विभाग जमुई के धावा दल द्वारा गुरुवार को स्थानीय बाजार में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों […]

धावा दल ने दुकानों में की छापेमारी -श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान-सोनो चौक स्थित मिठाई की दुकान से मुक्त कराये गये बालक को भेजा गया बाल कल्याण समितिप्रतिनिधि, सोनोश्रम संसाधन विभाग जमुई के धावा दल द्वारा गुरुवार को स्थानीय बाजार में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों में छापेमारी की गयी़ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनो रामदास मंडल व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झाझा सत्येंद्र कुमार सिंह की टीम के साथ स्थानीय थाना के एसआई सच्चिदानंद दुबे व पुलिस बल द्वारा सोनो चौक स्थित कई होटल व मिठाई की दुकानों के अलावे ओयरा पेट्रोल पंप के समीप दो ढाबा पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में यह देखा गया कि इन जगहों पर किसी बच्चे से काम लिया जा रहा है क्या़ सोनो चौक पर संतुष्टि होटल के समीप गंगोत्री मिष्ठान भंडार नामक दुकान से पदाधिकारियों ने योगेंद्र कुमार यादव नामक एक 10 वर्षीय बालक को बाल श्रम से मुक्त कराया़ बालक ने पदाधिकारियों को बताया कि एक माह पूर्व दो हजार मासिक पारिश्रमिक पर दुकानदार ने उसे काम पर रखा था़ बालक योगेंद्र चरकापत्थर थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी बेदी यादव का पुत्र है़ धावा दल द्वारा योगेंद्र को ले जाया गया और जमुई के इन्दपै स्थित बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया़ जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री मंडल ने बताया कि जिस दुकान से बच्चे को काम करते पाया गया उस दुकान के मालिक पर बाल श्रम अधिनियम के तहत न्यायलय में अभियोजन दायर किया जायेगा़ उन्होंने मुक्त कराये बच्चे के संदर्भ में बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त बालक के अभिभावक को बुलाकर बांड भराएगा कि वे दुबारा बच्चे को किसी के पास काम करने नही भेजेगा़ अभिभावक को श्रम विभाग की ओर से सहायता राशि के रूप में1800 रुपये भी दिये जायेंगे और बच्चों की शिक्षा हेतु उसे स्कूल भेजे जाने की व्यवस्था की जायेगी़ श्रम विभाग के द्वारा छापेमारी को लेकर दिन भर दुकानदारो में हड़कंप मचा रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें