35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण फोटो : 3(कंबल वितरण करते अतिथि.जमुई. समग्र सेवा और अम्मा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में डा. एसएन झा,डा. अंजनी कुमार सिन्हा,वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दूबे,समाजसेवी धनुषधारी वर्मा,जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह व सचिव शंकर साह ने गरीबों के […]

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण फोटो : 3(कंबल वितरण करते अतिथि.जमुई. समग्र सेवा और अम्मा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में डा. एसएन झा,डा. अंजनी कुमार सिन्हा,वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दूबे,समाजसेवी धनुषधारी वर्मा,जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह व सचिव शंकर साह ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान महादलित समुदाय के विकलांग,अनाथ बच्चों,वृद्धों व आर्थिक रूप से कमजोर लगभग एक सौ लोगों के बीच कंबल व दो-दो पीस साबुन का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. एसएन झा ने कहा कि इस कड़ाके के ठंड में गरीब व असहाय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. अगर ऐसे में उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल या अन्य कोई सहायता मिल जाती है तो उनके लिए बहुत बड़ी राहत की बात है.समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को गरीबों की सेवा अवश्य करनी चाहिए,क्योंकि मानव सेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म नहीं है. समग्र सेवा के सचिव मकेश्वर रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था कई समाजिक लोगों की सहयोग से इस कार्य को कर रही है और अगर हमें इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहा तो हमलोग सभी कार्यों को अच्छी तरह से अंजाम देते रहेंगे. इस अवसर पर शशिभूषण कुमार साह, बालेश्वर यादव, राजीव रंजन, सरिता कुमार, कुमुद कुमारी, कुंदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें