प्रखंड स्तरीय धानुक सम्मेलन का आयोजन धानुक को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग फोटो-10(बैठक में भाग लेते धानुक उत्थान समिति के सदस्य) सिकंदरा. धानुक उत्थान समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक के समीप एक निजी सभागार में प्रखंड स्तरीय धानुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आरपी मंडल ने किया. सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने धानुक जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाने का निर्णय लिया. इसके अलावे पटेल समुदाय की विभिन्न उपजातियोें के मध्य सामंजस्य स्थापित कर आपसी एकता को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटेल नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल ने कहा कि देश के 19 राज्यों में धानुक जाति को अनुसूचित जाति या जनजाति का दर्जा प्राप्त है. उन्होंने कहा कि बिहार में धानुक समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है और अनुसूचित जाति/ जनजाति में शामिल किये बगैर धानुक जाति का सामाजिक और आर्थिक उन्नयन संभव नहीं है. मौके पर उपस्थित लोजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सह सिझौड़ी पंचायत के उपमुखिया सतीश कुमार ने कहा कि धानुक जाति के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण एकता का अभाव है. उन्होने अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त करने के लिए धानुक समाज के लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. सम्मेलन के दौरान जमुई में पटेल छात्रावास का निर्माण व मोकामा के पचमहला में मारे गये अनिल महतो व टुनटुन महतो के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी. मौके पर मुखिया सुरेश प्रसाद, सतीश मंडल,किसान सलाहकार वीरचंद पटेल,अशोक कुमार ,राकेश कुमार सिंह, शशीशेखर प्रसाद , मोहन रावत, दीपक कुमार, दीपांकर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड स्तरीय धानुक सम्मेलन का आयोजन
प्रखंड स्तरीय धानुक सम्मेलन का आयोजन धानुक को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग फोटो-10(बैठक में भाग लेते धानुक उत्थान समिति के सदस्य) सिकंदरा. धानुक उत्थान समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक के समीप एक निजी सभागार में प्रखंड स्तरीय धानुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement