27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बहेगी विकास व सामाजिक न्याय की धारा : मो एजाज अली

बिहार में बहेगी विकास व सामाजिक न्याय की धारा : मो एजाज अलीफोटो संख्या 2चित्र परिचय: प्रेस को संबोधित करते कार्यकर्तालखीसराय. लालू प्रसाद यादव जननेता व नीतीश कुमार राजनेता हैं. इन दोनों की जोड़ी की मौजूदा बिहार सरकार में सामाजिक न्याय व विकास की धारा बहेगी. उक्त बातें शुक्रवार को पुरानी बाजार इंगलिश मुहल्ला में […]

बिहार में बहेगी विकास व सामाजिक न्याय की धारा : मो एजाज अलीफोटो संख्या 2चित्र परिचय: प्रेस को संबोधित करते कार्यकर्तालखीसराय. लालू प्रसाद यादव जननेता व नीतीश कुमार राजनेता हैं. इन दोनों की जोड़ी की मौजूदा बिहार सरकार में सामाजिक न्याय व विकास की धारा बहेगी. उक्त बातें शुक्रवार को पुरानी बाजार इंगलिश मुहल्ला में पूर्व पार्षद मो फैयाज के घर एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सांसद डाॅ एजाज अली ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 2015 के बाद का बिहार पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर सामने आयेगा. जहां पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महादलितों, अल्पसंख्यकों व उच्च वर्ग के गरीबों का समाजिक न्याय के आधार पर एक ऐसी गोलबंदी हो गयी है, जहां असहिष्णुता दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. अब एक ऐसा राज्य होगा जो संप्रदायिक दंगों व आतंक से फ्री होगा. क्योकि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व अनाज हम तीसरे पैदान तक चलायेंगे. जिसे समाज का अंतिम छोर माना जाये. पड़ोसी देश नेपाल से भी मधुर संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे, ताकि मधेशियों को उचित संवैधानिक विचार मिल सके. राज्य में चल रहे योजना को इस बार गांव से शहर की ओर चलाये जायेंगे जिससे गांव का विकास भी शहरों के जैसा होगा. मौके पर एक अखबार के संपादक मो शमशाद आलम, मो असलम, अनिल महतो, भाष्कर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें