14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम तापमान बढ़ा लेकिन कनकनी बरकरार

न्यूनतम तापमान बढ़ा लेकिन कनकनी बरकरार न्यूनतम तापमान-12 डिग्रीअधिकतम तापमान-23 डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को न्यूनतम तापमान बढ़ने के बावजूद कनकनी बनी रही. हालांकि खिली धूप के कारण लोगों को ठंडक से राहत मिल रही थी. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक शुक्रवार […]

न्यूनतम तापमान बढ़ा लेकिन कनकनी बरकरार न्यूनतम तापमान-12 डिग्रीअधिकतम तापमान-23 डिग्रीप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को न्यूनतम तापमान बढ़ने के बावजूद कनकनी बनी रही. हालांकि खिली धूप के कारण लोगों को ठंडक से राहत मिल रही थी. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमानों के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में गिरावट आयेगी व न्यूनतम तापमान लुढ़ककर आठ डिग्री तक पहुंच जायेगा. इधर शीतलहर के अपने परवान चढ़ने के बावजूद भी अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. बगैर गरम कपड़े व अलाव के गरीबों का रात गुजारना भी मुशकिल हो रहा है. शरीर का तापमान 95 डिग्री फारेनहाइट या 35 डिग्री सेल्सियस से कम होने पर ठंड लगना या शीतलहर का असर होने लगता है. शीतलहर या ठंड लगने पर व्यक्ति में निम्न लक्षण उत्पन्न होते हैंशरीर का ठंडा होना व अंगों का सुन्न पड़ना.अत्यधिक कंपकंपी या ठिठुरन का होना.बार-बार उल्टी की इच्छा या उल्टी होना.अत्यधिक सुस्ती या थकान होना.अर्द्धबेहोशी की स्थिति या बेहोश होना.शीतलहर या ठंड से बचाव के लिये निम्न उपाय करें यथासंभव घर के अंदर सुरक्षित रहें.समाचार पत्र या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें.शरीर को निर्जलीकरण से बचाने के लिये शराब का सेवन न करें.शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिये पौष्टिक आहार लें व गरम पेय पदार्थ का सेवन करें.यदि घर के बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित ऊनी व गरम कपड़े पहनकर ही धर से निकलें तथा अपने चेहरे, सिर, हाथ व पैर को गरम कपड़े से ढक लें विशेष परिस्थिति में अबिलंब चिकित्सक की सलाह लें.तीन हजार गरीबों को मिलेगी कंबल की गरमाहट लखीसराय. यशलोक सेवा संगठन द्वारा जिले भर में तीन हजार जरुरतमंद गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. संगठन के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंबल वितरण की तैयारी की जा रही है. एक सप्ताह के अंदर ही कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से संगठन प्रत्येक वर्ष शीतकाल में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करता आ रहा है. इसमें संगठन से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें