मैट्रिक द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 568 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि प्रतिनिधि , मुंगेर मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच 11 दिसंबर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रति छात्र-छात्रा को 8 हजार रुपये दिये जायेंगे. जिले के 57 विद्यालयों के 568 छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी ने दी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. ताकि पढ़ाई के प्रति उनकी रूची बनी रहे. राशि का वितरण 11-28 दिसंबर तक अल्पसंख्यक कार्यालय में किया जायेगा. तिथिवार राशि वितरण 11 दिसंबर 15 : आरएनएम उच्च विद्यालय तारापुर, उच्च विद्यालय गौनई, उच्च विद्यालय मकवा असरगंज, जगदीश सिंह बालिका उच्च विद्यालय तारापुर के छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. 12 दिसंबर 15 : एनसी उच्च विद्यालय शांतिनगर, आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर, भारती आर्य उच्च विद्यालय जमालपुर, बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर. 14 दिसंबर 15 : दयानंद उच्च विद्यालय जमालपुर, बालिका उच्च विद्यालय फुलका, आरबी उच्च विद्यालय जमालपुर, उच्च विद्यालय फरदा. 15 दिसंबर 15 : जय प्रकाश नारायण यादव बालिका उच्च विद्यालय बंगलवा, उच्च विद्यालय सरहा, शांति आर्य बालिका उच्च विद्यालय जानकी नगर, उच्च विद्यालय नौवागढ़ी, बालिका उच्च विद्यालय बरियारपुर, उच्च विद्यालय वृदावन गालिमपुर, शिघेश्वर यादव बालिका उच्च विद्यालय घोरघट. 16 दिसंबर 15 : मॉडल उच्च विद्यालय17 दिसंबर 15 : उच्च विद्यालय मकससपुर18 दिसंबर 15 : बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय19 दिसंबर 15 : डॉ यूपी वर्मा उच्च विद्यालय दौलतपुर, डॉ यूपी वर्मा अच्छुराम हरि लाल बालिका उच्च विद्यालय, सरकारी ओवीसी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय मुंगेर, गांधी उच्च विद्यालय मुतलुपुर, नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर, आरएलएसवाई उच्च विद्यालय शंकरपुर, एमडब्लूएस उच्च विद्यालय मुंगेर, एमडब्लू उच्च विद्यालय. 20 दिसंबर 15 : न्यू जिला स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय सीताकुंड, आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट, बीपीभी उच्च विद्यालय सुंदरपुर. 22 दिसंबर 15 : उच्च विद्यालय सीताकुंड 23 दिसंबर 15 : बीआरबी उच्च विद्यालय माधोपुर24 दिसंबर 15 : सरकारी ओवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय खड़गपुर, एमएलए उच्च विद्यालय प्रसंडो, एलएस उच्च विद्यालय रमनकाबाद हवेली खड़गपुर, आरआरएच सिंह धपड़ी, जीएम उच्च विद्यालय मुजफरगंज, एमबीआरटीपीजी उच्च विद्यालय संग्रामपुर, जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटियाबंबर. 26 दिसंबर 15 : आदर्श उच्च विद्यालय नौवागढी, उच्च विद्यालय माधोडीह गनैली, उच्च विद्यालय मंझगाय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमाउट, एसयूएचएएसएलएस देवघड़ा, एसएसएल उच्च विद्याल दुरमट्टा, पीकेजी उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर. 28 दिसंबर 15 : आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर, टाउन उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाखंड एवं जिला स्कूल मुंगेर के छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैट्रिक द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 568 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि
मैट्रिक द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 568 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि प्रतिनिधि , मुंगेर मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच 11 दिसंबर से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रति छात्र-छात्रा को 8 हजार रुपये दिये जायेंगे. जिले के 57 विद्यालयों के 568 छात्र-छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement