बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक फोटो : 3(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य)जमुई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 20 दिसंबर को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जिलास्तरीय शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया और समारोह का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश से कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री कौशिक ने बताया कि इस सम्मेलन में जिले के सभी विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर और संघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी तथा 21 जिले के संघ के पदाधिकारी भी भाग लेंगे. इस सम्मेलन में जिले के सभी शिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए संघ के प्रखंड कमेटी को अधिकृत किया गया है. प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयी शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए संघ के द्वारा तैयार की गयी रणनीति को समारोह में सार्वजनिक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से राज्य सरकार से अविलंब शिक्षकों के सेवा शर्त को लागू करने तथा सातवां वेतन लाभ देने की मांग की जायेगी. इस मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और अपने अधिकार की प्राप्ति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले चार हजार शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर जिला सचिव रवि कुमार यादव,जिला संयोजक ललित नारायण मोहन, जिला महासचिव सप्पन कुमार, रविंद्र कुमार यादव, विपिन कुमार, युगल किशोर यादव, जितेश कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमार, महेश शर्मा, दिनेश रजक, नीरज कुमार, भोला कुमार, आशुतोष सिंह, रंजीत यादव ,निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शक्षिक संघ के सदस्यों की बैठक
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक फोटो : 3(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य)जमुई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 20 दिसंबर को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement