20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनेगा सर्विलांस कक्ष : रेल कारखाना की सुरक्षा होगी चाक चौबंद

बनेगा सर्विलांस कक्ष : रेल कारखाना की सुरक्षा होगी चाक चौबंद फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सर्विलांस कक्ष का जायजा लेते रेल अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरएशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर की सुरक्षा व्यवस्था अब और भी सुदृढ़ होगी. खुफिया कैमरे अब कारखाना की एक एक गतिविधि पर नजर रखेगा. एक ही कमरे में […]

बनेगा सर्विलांस कक्ष : रेल कारखाना की सुरक्षा होगी चाक चौबंद फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सर्विलांस कक्ष का जायजा लेते रेल अधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरएशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर की सुरक्षा व्यवस्था अब और भी सुदृढ़ होगी. खुफिया कैमरे अब कारखाना की एक एक गतिविधि पर नजर रखेगा. एक ही कमरे में बैठ कर पूरे कारखाना क्षेत्र पर नजर रखना संभव हो पायेगा. इसके लिए कारखाना के एक नंबर गेट पर एक सर्विलांस कक्ष की स्थापना की जायेगी.प्राप्त समाचार के अनुसार आधुनिकता की दौर में रेल कारखाना ने अस्तित्व बचाने के लिए स्वयं में अनेकों उल्लेखनीय परिवर्तन किया है. अंगरेजी साम्राज्य द्वारा वर्ष 1862 में इस रेल कारखाना की स्थापना की गई थी जहां वाष्प इंजन की मरम्मती का कार्य होता था. भारतीय रेल में जब वाष्प इंजन का चलन समाप्त कर डीजल इंजन का प्रचलन आरंभ किया गया, तब भी इस कारखाना ने अपना परचम बुलंद रखा. अब विद्युत इंजन के चालू समय मेंं इस कारखाना ने पांच प्रकार का कार्य संपादन कर अपना देश में अपना विशिष्ट स्थान बनाये रखा है. आधुनिकता की इसी दौर में सर्विलांस कक्ष की स्थापना की जायेगी जहां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लगाये जायेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के समीप ही इस सर्विलांस कक्ष की स्थापना की जायेगी. कारखाना के सहायक सुरक्षा अधिकारी के साथ ही कई अन्य उप मुख्य अभियंता ने सोमवार को प्रस्तावित स्थल का मुआयना किया. बताया गया है कि सर्विलांस कक्ष में 40 इंच का एक एलइडी टीवी लगाया जायेगा. कारखाना के विभिन्न 35 शॉपों में चल रही गतिविधियों को डिजिटल कैमरे लाइव रूप से इस मॉनीटर एलएडी टीवी सेट को उपलब्ध करायेगा. बताया जाता है कि रेल कारखाना के प्रमुख प्रवेश द्वार गेट संख्या एक तथा छह पर पहले से ही सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं. बावजूद इसके चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के उद्देश्य से अनेकों अन्य कैमरे भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel