35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना छठ

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना छठ प्रतिनिधि, लखीसरायअस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महान पर्व छठ व्रत बड़हिया व आसपास के क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. छठ मइया की गीतों के बीच आटा गुड़ का पकवान छठ व्रतियों ने बना कर लोकायत परंपरा के अनुसार स्वयं […]

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना छठ प्रतिनिधि, लखीसरायअस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महान पर्व छठ व्रत बड़हिया व आसपास के क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. छठ मइया की गीतों के बीच आटा गुड़ का पकवान छठ व्रतियों ने बना कर लोकायत परंपरा के अनुसार स्वयं फल-फूल नैवेद्य को कच्चे बांस के सूप में सजा कर भगवान भास्कर को समर्पित किया. छठ व्रतियों द्वारा सूर्योपासना के समय उपस्थित परिजनों ने दूध व जल अर्पण कर अपनी आस्था का प्रकटीकरण किया. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के षष्ठी की शाम डूबते सूर्य को तथा सप्तमी की सुबह उगते सूर्य को पूजा गया. तदुपरांत डाला पर चढ़ा पकवान केला, अमरूद, सेब, नारंगी, नारियल, मूली, अदरख, पानी फल, सिंघाड़ा, हल्दी, गन्ना आदि प्रसाद के रूप में परिजनों के बीच वितरण किया गया. सूर्योपासना के महान पर्व छठ में व्रती ने निर्जला उपवास कर व्रत रखा. दूसरी ओर निर्जला उपवास कर कुछ श्रद्धालु अपने आवास से जमीन पर लेट कर दंड प्रणाम करते हुए छठ घाट तक गये. इन्हें कष्टी कहा जाता है. पूर्ण स्वच्छता, पवित्रता व आस्था के साथ छठ व्रत संपन्न हुआ. नारियल एक सौ रुपये प्रति पीस तक बिकालखीसराय. लोक आस्था से जुड़ा बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ में महंगाई अपनी चरम पर रही. छठ बाजार में नारियल की किल्लत के कारण बाजार में छिलका नारियल एक सौ रुपये प्रति पीस तक बिका. किराना दुकानदार अमित कुमार, चंदन कुमार आदि ने बताया कि आमतौर पर बाजार में छिलका नारियल 50 से 60 रुपये में तक बिक रहा था, लेकिन स्टॉक में नारियल कम होते ही दुकानदार नारियल की मनमानी कीमत वसूलने लगे. सड़क हादसे में तीन जख्मीलखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के समीप एनएच 80 पर एक बाइक व टाटा 207 वाहन के बीच टक्कर में वाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार लखीसराय के निजी क्लिनिक में किया गया. घायल में बड़हिया के दरियापुर निवासी 23 वर्षीय कन्हैया कुमार, 22 वर्षीय मौसम कुमार व 30 वर्षीय मुन्ना कुमार शामिल हैं. इधर मौसम कुमार को नाजुक स्थिति में चिकित्सक के द्वारा पटना रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक द्वारा दरियापुर गांव से लखीसराय आ रहे थे. इसी क्रम म दरियापुर पेट्रोल पंप के समीप लखीसराय की ओर से आ रही टाटा 207 वाहन के झटके से बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया व बाइक सड़क पर ही पलट गयी. घटना के बाद टाटा वाहन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.पटाखा से किशोर लख्मीलखीसराय. बुधवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के इंदुपुर गांव में पटाखा से एक 10 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक इंदुपुर निवासी सुमन कुमार का पुत्र प्रेम कुमार उर्फ गौरव कुमार छठ पर्व में घाट पर पटाखा छोड़ रहा था. इसी क्रम में पटाखा किशोर के हाथ में ही फट गया ओर बालक जख्मी हो गया. घायल बालक को उपचार के लिये स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें