सूर्यगढ़ा पटेलपुर पुल घाट से छठ की लाइव रिपोर्ट राजेश कुमार गुप्ताप्रतिनिधि, लखीसरायलोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर पटेलपुर पुल घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शाम तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. लोग आस्था के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आ रहे थे. माइक पर बजाये जा रहे छठ मइया के गीतों से चहुंओर भक्ति की मंदाकिनी बह रही थी. कमजोर व बीमार लोगों को भी उनके परिजन घाट तक पहुंचने में मदद कर रहे थे. घाट पर गुब्बारे के अलावे चाट, आइसक्रीम, खिलौना आदि की दुकानें सजायी गया थी. बच्चे जिला प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए खुलेआम आतिशबाजी कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी द्वारा कोशिश भी नहीं की गयी. बाजारों में भी खुलेआम पटाखा की बिक्री होती रही. शाम तीन बजे से ही सूर्यदेव बादलोें की ओट में छिपकर आंख मिचौली करते रहे. चार बजे तक घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो गयी. सूर्यदेव के बादलों की ओट में छिप जाने से सूर्यास्त का एहसास होने लगा और लोग भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर अपने घर लौटने लगे. शाम के साढ़े चार बजे तक लोगों का डाला लेकर घाट पर आने व लौटने का सिलसिला जारी रहा. साढ़े चार बजे के बाद अंधेरा क्षेत्र को अपनी आगोश में लेने लगा. अब घाट से वापस घर लौटनेवालों की संख्या अधिक हो गयी. घाट पर आनेवालों की संख्या नगण्य होने लगी. नदी में दो युवक लाइफ जैकेट पहनकर नाव पर सवार होकर गश्ती करते नजर आये. पुल के ऊपर एंबुलेंस के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र कुमार खुद चिकित्सकों के दल के साथ मौजूद थे. दंडाधिकारी के रूप में मौजूद सीओ प्रेम कुमार व जिला से आये प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्ती दयानंद मिश्रा पुलिस बल के साथ पुल के ऊपर से ही व्यवस्था पर नजर रख रहे थे. शाम के 4.45 बजे पदाधिकारियों को सूचना मिली कि जिलाधिकारी व एसपी इसी इलाके में हैं. लिहाजा चौकसी बढ़ गयी. शाम के पांच बजे तक घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गयी. शाम पांच बजते ही चिकित्सकों का दल वापस पीएचसी लौट गया. 5.30 बजे तक अंधेरा छा चुका था व घाट पर लोगों की संख्या नगण्य रह गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सूर्यगढ़ा पटेलपुर पुल घाट से छठ की लाइव रिपोर्ट
सूर्यगढ़ा पटेलपुर पुल घाट से छठ की लाइव रिपोर्ट राजेश कुमार गुप्ताप्रतिनिधि, लखीसरायलोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर पटेलपुर पुल घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शाम तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement