चोरों ने की लाखों रुपये की चोरी -सोने के आभूषण सहित नगदी भी उड़ाये-गृहस्वामी ने लगाया अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी का आरोप फोटो 5(टूटा पड़ा गोदरेज व बिखरा सामान)गिद्धौर-थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो निवासी अरुण कुमार के घर बीते रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़ हजारों रुपये के संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी अरुण कुमार व उनकी शिक्षिका पत्नी अनीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बतायी कि हम पूरा परिवार शनिवार को ही घर में ताला बंद कर छठ पर्व मनाने जिले के ही खैरा गांव गये हुए थे.गृह स्वामी ने बताया सोमवार सुबह यहां आने के बाद घर के अंदर घुसते ही दरवाजे पर नजर पड़ी ताला टूटा हुआ देख दंग रह गया. अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और कमरा में रखा गोदरेज भी टूटा हुआ पाया. तत्क्षण घटना की सूचना थाना को दिया. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने सोने की एक चेन,छह जोड़ी कानबाली,एक सेट मंगल सूत्र, अंगुठी एक जोड़ा, सोने का कंगन, छह सोने की नाकबाली व चांदी के चार जोड़ी पायल सहित बीस हजार रूपये नगद चुरा है.चोरी की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर गृहस्वामी अरुण ने अपने छोटे भाई संतोष के ससुर अशोक रजक, संतोष की पत्नी सोनी कुमारी, बहन रेणु कुमारी व उनके पति अरुण कुमार पर चोरी की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन थाना को दिया गया है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गृहस्वामी द्वारा अपने ही छोटे भाई के रिश्तेदारों पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अरुण कुमार व उसके छोटे भाई संतोष में वर्षों से आपसी विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर गोली बारी की घटना भी हो चुकी है. पुलिस छानबीन कर रही है. जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी.®®®®®®®
BREAKING NEWS
Advertisement
चोरों ने की लाखों रुपये की चोरी
चोरों ने की लाखों रुपये की चोरी -सोने के आभूषण सहित नगदी भी उड़ाये-गृहस्वामी ने लगाया अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी का आरोप फोटो 5(टूटा पड़ा गोदरेज व बिखरा सामान)गिद्धौर-थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो निवासी अरुण कुमार के घर बीते रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़ हजारों रुपये के संपत्ति की चोरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement