आज लखीसराय व चानन में प्रखंडस्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित
जल-जीवन-हरियाली क्विज के तहत लखीसराय एवं चानन से 10 छात्रों का चयन
लखीसराय. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत जिले में पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन एवं हरित आवरण के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंडस्तरीय जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इसी क्रम में गुरुवार को लखीसराय एवं चानन प्रखंड में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें दोनों प्रखंडों के विभिन्न उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. चानन प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, मननपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक हिमांशु शेखर एवं नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चानन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 52 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसीकुंडी की प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की सरोजिनी कुमारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया की रिंकू कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं उच्च विद्यालय मननपुर के अमन कुमार सुमन एवं अंश कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया.
इसी प्रकार लखीसराय प्रखंड में नगर परिषद क्षेत्र स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की निगरानी में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में लखीसराय प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परिणाम घोषित होने पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलौरी के अमित राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बिशनपुर की रिशिका कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरमा के सूरज कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलौरी के चरणजीत कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहरौरा के सूर्यदेव कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार लखीसराय एवं चानन दोनों प्रखंडों से कुल 10 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जिले के आठों शैक्षणिक अंचलों से चयनित कुल 61 सफल छात्र-छात्राएं शुक्रवार को लखीसराय समाहरणालय परिसर स्थित खेल भवन में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने ज्ञान एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम पुरस्कार के लिए राज्य मुख्यालय को प्रेषित किये जायेंगे. चयनित प्रतिभागियों को आगामी छह जनवरी को पटना में आयोजित जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय राजकीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उन्हें जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा रही है.———————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

