रंगदारी नहीं देने पर जान मारने का लगाया आरोप
झाझा : थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी अधिवक्ता अरविंद सिंह ने दादपुर निवासी सोनू सिंह पर रंगदारी नहीं देने पर जान मारने का आरोप लगते हुऐ थाना में एक आवेदन दिया है़ अपने आवेदन में बताया कि दीपावली की संध्या दीप जलाने छत पर गया तो देखा की दादपुर निवासी सोनू सिंह मेरे छत पर चढ़ रहा है़ छत पर चढ़ते ही सोनू सिंह मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा.
मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर वह कमर से पिस्तौल निकाल कर कहा कि तुम से रंगदारी का मांग किया गया था. क्यों नहीं दे रहे हो़ अब कौन बचाएगा. इसी दौरान सोनू का पिता गौखुल सिंह व चाचा सिकंदर सिंह भी हाथ में पिस्तौल लिए वहां आ गया और मुझे जान से मारने को लेकर धमकी देने लगा.
इस दौरान हुए हो-हल्ला को सुन कर आस पड़ोस के लोगों को आते देख वे लोग भाग निकला. भागने के दौरान मेरे पौकेट से पैंतीस सौ रूपया भी छीन लिया़ इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाअध्य्क्ष अरुण कुमार रय ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.