सोनो : स्थानीय बाजार में मंगलवार की सुबह 8 बजे पटाखे की एक अस्थायी दुकान में आग लगने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ आग की लपटों के बीच पटाखे की आवाज से लोग दहशत में आ गए़ समीप के दुकानदार जल्दी जल्दी अपनी दुकानो के दरवाजे बंद कर आग बुझाने में जुट गए़
परंतु आग के बीच लगातार पटाखे की आवाज से राहत कार्य में बाधा हुई़ कुछ समय बाद जब सभी पटाखे जल गए तब लोग घटनास्थल के समीप पहुंचकर पानी से आग पर काबू पाया़ इस घटना में हजारों रुपये के पटाखों के अलावे दुकान में सजे कलेंडर, गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां, प्लास्टिक के सजावटी फूल सभी कुछ जल गए़ हालांकि घटना की चपेट में आने से लोग बाल बाल बच गए़ शुक्र इस बात का था
कि आग की लपटे या जलते हुए पटाखे ने किसी दूसरे दुकान को अपनी चपेट में नहीं लिया़ घटना के संदर्भ में बताया गया कि बाजार में दीवाली को लेकर फुटपाथ पर लगे कई अस्थायी सजावटी सामानों व पटाखों की दुकान के समीप किसी बच्चे ने पटाखे छोड़ा जिसकी चिंगारी एक दुकान के पटाखों पर आकर गिरा़ जब तक दुकानदार कुछ समझता पटाखों में आग लग चुकी थी़
बाजार सहित पूरा गांव पटाखों के तेज आवाज से गूंज उठा़ पटाखों में लगने वाला आग कलेंडर वगैरह में पकड़ लिया जिससे आग की ऊंची उंची लपटे उठने लगी. जिससे अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया़ समीप के दुकानदार जल्दी जल्दी भागे़ लोग इस बात को लेकर भगवान का शुक्रगुजार हो रहे थे कि इस घटना की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया़