14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली से परेशान हैं लोग

अवैध वसूली से परेशान हैं लोग लखीसराय. सोमवार को अंचलाधिकारी के कार्यालय के समीप जमीन की रसीद कटाने के एवज में अवैध वसूली का खेल खुलेआम जारी है. जिला प्रशासन के लाख कोशिश बावजूद यहां पर कार्यरत कर्मचारी कई सालों से जमे हुए हैं. पैरवी पैगाम के बल पर पदाधिकारी के सांठ-गांठ पर वे कर्मी […]

अवैध वसूली से परेशान हैं लोग लखीसराय. सोमवार को अंचलाधिकारी के कार्यालय के समीप जमीन की रसीद कटाने के एवज में अवैध वसूली का खेल खुलेआम जारी है. जिला प्रशासन के लाख कोशिश बावजूद यहां पर कार्यरत कर्मचारी कई सालों से जमे हुए हैं. पैरवी पैगाम के बल पर पदाधिकारी के सांठ-गांठ पर वे कर्मी कार्यालय में डटे हुए हैं. रसीद कटाने आये रंजीत कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार आदि ने कर्मी पर जमीन रसीद कटाने के नाम पर अवैध वसूली की मांग का आरोप लगाया है. जिससे काफी परेशानी बनी हुई है. इस संबंध में सीओ अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है अगर कोई कर्मी राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत कार्यालय में करें. रेल व अन्य मामले का वांछित अपराधी गिरफ्तारफोटो : 05चित्र परिचय: प्रेसवार्ता करते एसपी दीपक वर्णवालप्रतिनिधि, लखीसरायदर्जनों कांड के वांछित अपराधी निरंजन साव व करण मंडल को दो लोडेड हथियार एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इनके गुर्गों ने 14 /10/2015 को मनकट्ठा स्टेशन के समीप पुल पार करते वक्त पुलिस पर गोलीबारी की थी. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि दर्जनों कांड का वांछित अपराधी निरंजन साव व करण मंडल रामनगर स्थित अपने गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं. उक्त सूचना का सत्यापन कर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एसआई परेन्द्र कुमार, अयोध्या प्रसाद सिंह के साथ टीम का गठन कर रामनगर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में अपराधी निरंजन सिंह व करण मंडल को लोडेड पिस्तौल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों का पुराना अापराधिक इतिहास रहा है. 14 अक्तूबर की रात इनके गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया था. जिसमें गिरोह के सक्रिय सदस्य लाला मंडल के साथ तीन अन्य को अवैध हथियार व गोली के साथ पकड़ा गया था. जिसमें लखीसराय थाना कांड संख्या 671/15 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मौके पर डीएसपी पंकज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे. बैंककर्मी से लूट मामले में आठ गिरफ्तारफोटो :06चित्र परिचय: लूटकांड में शामिल गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिसकर्मी.प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव के समीप 70 नंबर पुल पर बंधन बैंक के कर्मचारी सुनील पासवान के साथ मारपीट कर आंख में मिर्च पाउडर डाल कर व पिस्तौल का भय दिखा कर 10 एटीएम सहित 41 हजार 750 रूपये लूट ली. घटना को लेकर सुनील पासवान ने मेदनीचौकी थाना में आवेदन दिया. मामले को लेकर 83/15 मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी. इसमें पुलिस को एक बाइक के पिछले दो अंक की जानकारी दी गयी. जिस पर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के क्रम में खावा चंद्र टोला के अपराधी भीम कुमार के यहां से लूटी गयी 10 एटीएम बरामद की गयी व घटना में प्रयोग किये गये वाहन को भी जब्त किया गया. उक्त जानकारी एसपी दीपक वर्णवाल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी. उन्होंने कहा कि भीम कुमार के बताये जाने पर यादव कुमार, सिकंदर कुमार, सूरज कुमार, रूपेश कुमार, मिथुन कुमार पिता राम प्रकाश महतो, मिथुन कुमार पिता कंचन महतो, संजीत कुमार उर्फ भुजान को गिरफ्तार किया गया. सभी ने घटना में शामिल होने के अलावे कजरा में भी बंधन बैंककर्मी के साथ लूटपाट की बात कही. उन्होंने कहा कि कांड में सभी नये अपराधी थे जिसमें काफी परेशानी हो सकती थी लेकिन पुलिस ने सूझबूझ व वैज्ञानिक तरीके से कांड का उदभेदन किया. इस कार्य को लेकर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर डीएसपी पंकज कुमार, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा आदि मौजूद थे. वहीं बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया गांव के समीप एक होटल संचालक की आंखों में मिर्च डालकर जमुई से व्यपार कर लौट रहे व्यापारी पंकज कुमार के साथ लूटपाट की गयी. थाना को सूचना मिलते ही छापेमारी कर एसआइ विश्वरंजन सिंह ने तीन युवक को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें