पहले दिन तड़के से ही विधायक जी के आवास पर लगी रही समर्थकों की भीड़ फोटो संख्या:04चित्र परिचय-नव निर्वाचित विधायक प्रहलाद यादव के आवास पर समर्थकों की भीड़ प्रतिनिधि, लखीसरायमतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पहले दिन सोमवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रह्लाद यादव के किऊल स्थित आवास पर तड़के से ही समर्थकों का तांता लगा रहा. प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी विधायक जी सुबह चार बजे उठकर अपने आवास में स्थित लॉन में टहल रहे थे. सुबह के पांच बजते ही आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. सुबह आठ बजे तक जमकर अवीर गुलाल का दौर चलता रहा. तकरीबन नौ बजे सुबह विधायक जी पटना के लिये प्रस्थान कर गये. उनकी अनुपस्थिति में भी समर्थकों के आने का सिलसिला जारी रहा. विधायक श्री यादव की पत्नी जिप अध्यक्षा सुदामा देवी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. अपराह्न तक यह सिलसिला चलता रहा. धनौरी के सुदामा रजक, बसमतिया के उत्तम यादव, पचौता के जितेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव, कलेश्वर यादव, उमेश यादव, बन्नुबगीचा के टुनटुन बिंद, सिंहचक के किनोदी यादव, महेशलेटा के वकील यादव, कुंदर के श्यामदेव शर्मा, गोड्डी से आये गिरीया यादव, शिवनगर से आये जागेश्वर यादव, गोहरी से चानो यादव, महमदपुर बरई टोला की सुमित्रा देवी आदि ने बताया कि वे महागंठबंधन को मिली भारी जीत से अति उत्साहित हैं और काफी दूर से विधायक जी से मिलकर उन्हें बधाई देने आये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
पहले दिन तड़के से ही विधायक जी के आवास पर लगी रही समर्थकों की भीड़
पहले दिन तड़के से ही विधायक जी के आवास पर लगी रही समर्थकों की भीड़ फोटो संख्या:04चित्र परिचय-नव निर्वाचित विधायक प्रहलाद यादव के आवास पर समर्थकों की भीड़ प्रतिनिधि, लखीसरायमतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पहले दिन सोमवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रह्लाद यादव के किऊल स्थित आवास पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement