10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले तीन राउंड में उतार चढ़ाव के बाद राजद प्रत्याशी को मिली नर्णिायक बढ़त

पहले तीन राउंड में उतार चढ़ाव के बाद राजद प्रत्याशी को मिली निर्णायक बढ़त लखीसराय. 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र की मतगणना में शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद राजद प्रत्याशी को शीघ्र हीं निर्णायक बढ़त प्राप्त हो गयी. अपनी पराजय सुनिश्चित देख भाजपा प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक प्रेम रंजन पटेल मतगणना के तेंरहवें राउंड में […]

पहले तीन राउंड में उतार चढ़ाव के बाद राजद प्रत्याशी को मिली निर्णायक बढ़त लखीसराय. 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र की मतगणना में शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद राजद प्रत्याशी को शीघ्र हीं निर्णायक बढ़त प्राप्त हो गयी. अपनी पराजय सुनिश्चित देख भाजपा प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक प्रेम रंजन पटेल मतगणना के तेंरहवें राउंड में मतगणना स्थल से चले गये. इस विधान सभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती में राजद के प्रह्लाद यादव 125 मतों से आगे चल रहे थे. जबकि दूसरे राउंड में भाजपा के प्रेम रंजन पटेल ने 114 मतों की बढ़त बना ली. तीसरे राउंड में श्री पटेल 578 मतों से आगे चल रहे थे. चौथे राउंड में राजद प्रत्याशी को 1270 मतों की बढ़त मिल गयी.इसके बाद राजद प्रत्याशी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पर अंतिम राउंड तक बढ़त बनाये रखा.पाचवें राउंड में प्रहलाद यादव 2310 मतों से, छठे राउंड में 5247 मतों से ,सातवें राउंड में 7008 मतों से ,आठवें राउंड में 7413 मतों से ,नौवें राउंड में 9150 मतों से,दसवें राउंड में 11844 मतों से,ग्यारहवें राउंड में 14057 मतों से,बारहवें राउंड में 14850 मतों से ,तेरहवें राउंड में 16051 मतों से,चौदहवें राउंड में 17179 मतों से,पंद्रहवें राउंड में 15510 मतों से ,सोलहवें राउंड में 13445 मतों से ,सत्रहवें राउंड में 16036 मतों से,अठारहवें राउंड में 18460 मतों से उन्नीसवें राउंड में 21387 मतों से,बीसवें राउंड में 24376 मतों से, इक्कीसवें राउंड में 25417 मतों से,बाईसवें राउंड में 27979 मतों से बढ़त बनाये हुए थे. तेइसवें एवं अंतिम राउंड में राजद प्रत्याशी प्रहलाद यादव 81919 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रेम रंजन पटेल को 29802 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया.श्री पटेल को 52117 मत प्राप्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें