शहर में लगा है गंदगी का अंबार फोटो – 10 चित्र परिचय: नया बाजार चांदनी चौक पर जमा कचरा फोटो : 11 चित्र परिचय: पचना रोड के पास मुख्य सड़क पर जमा कचरा प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर नवरात्रा परवान चढ़ चुका है. वहीं बंदगी के महीने में भी शहर में गंदगी फैली है. नगर प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर के विभिन्न जगहों पर पूजा के दौरान भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जबकि नगर परिषद के द्वारा हर रोज सफाई के नाम पर लाखों खर्च किया जा रहा है. सफाई के लिए नगर परिषद के द्वारा प्राइवेट कर्मी बहाल कर रखा गया है. बावजूद इसके हर रोज राशि की निकासी तो ठेकेदार कर रहे हैं. लेकिन शहर की सफाई नहीं हो पा रही है. इसमें नगर परिषद के हाथ पांव फुल रहे हैं. शहर के चितरंजन रोड, पचना रोड, कवैया रोड आदि मुख्य सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. नप कर्मी के द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ हवा दी जा रही है. शहर की सफाई के लिए हर रोज 60 से 80 मजदूर हरेक वार्ड में सफाई के लिए जाते हैं. सभी की हाजिरी होती है. नगर परिषद के द्वारा सफाई के लिए डोर टू डोर योजना लागू की गई लेकिन धरातल पर योजना उतरने के बजाए हवा हवाई साबित हो रही है. शहर के राम कुमार, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, रोहित कुमार ने कहा कि शहर में अहले सुबह ही प्राइवेट कर्मचारी सीटी बजाते हुए निकल जाते हैं. तब ग्रामीण की नींद टूटती है. झाड़ू देकर जमा कचरा डोर टू डोर के बजाये एक जगह चौक चौराहे या सड़क पर फेंक दिए जाते हैं. जिला में स्वच्छता अभियान की शुरुआत जोर शोर से की गई थी. लेकिन इस पर्व में गंदगी स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. क्या कहते हैं नप पदाधिकारीइस संबंध में नप पदाधिकारी संतोष रजक ने कहा कि जिले में सफाई हो रही है. नगर वासियों को चाहिए कि अपने घरों का कचरा एक डब्बा में रखे जिसे डोर टू डोर के कर्मचारी उठा लें. मंदिर में उमड़ने लगी भीड़फोटो- 19चित्र परिचय: बड़हिया महारानी स्थान में कष्टी देते श्रद्धालु फोटो – 20 चित्र परिचय: महारानी स्थान में पाठ करते श्रद्धालु फोटो – 21 चित्र परिचय: महारानी स्थान में दर्शन के लिए कतार बद्ध श्रद्धालुप्रतिनिधि, लखीसरायज्यों-ज्यों नवरात्र के दिन परवान चढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे भगवती के भक्तों प्रख्यात शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भीड़ उमड़ रही है. रविवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में कात्यायनी पूजा को लेकर दूर दराज के हजारों भक्त कतारबद्ध होकर माता बाला त्रिपुर सुंदरी महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, माता की पिंडियों का दर्शन व पूजा अर्चना की. इधर दर्जनों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर वहां से तीन किलोमीटर तक कष्टी दंड देते हुए भगवती मां बाला त्रिपुर सुंदरी के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने जा रहे हैं. जबकि मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप में सैकड़ों भगवती के भक्त विद्वान पंडितों के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. दुर्गा सप्तशती के पाठ से जगदंबा नगरी भक्ति में डूब गया है. मंदिर व्यवस्थापक द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महिला कॉलेज व एएनएम कॉलेज बड़हिया के एनसीसी कैडर के छात्र-छात्राओं को लगाया गया है. जिससे मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना शांति व्यवस्था में कर सके. मंदिर को कोलकाता के कुशल कारीगरों के द्वारा फूलों से सजाया जा रहा है. जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. मंदिर व्यवस्थापक के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि प्रात:काल चार बजे से ही दूर दराज के श्रद्धालु अलग-अलग कतार में खड़े हो जाते हैं. माता के पूजा संपन्न होते ही श्रद्धालु के दर्शन के लिए दरवाजा खोल दिया जाता है. इसके तत्पश्चात सारे दिन दर्शन के लिए खुला रहता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में लगा है गंदगी का अंबार
शहर में लगा है गंदगी का अंबार फोटो – 10 चित्र परिचय: नया बाजार चांदनी चौक पर जमा कचरा फोटो : 11 चित्र परिचय: पचना रोड के पास मुख्य सड़क पर जमा कचरा प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर नवरात्रा परवान चढ़ चुका है. वहीं बंदगी के महीने में भी शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement