10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा को मिला दो कंपनी सीआरपीएफ

झाझा को मिला दो कंपनी सीआरपीएफ झाझा . उपद्रवी तत्वों,अपराधियों व नक्सलियों पर शिकंजा कसने के लिए झाझा थाना को सीआरपीएफ के रूप में दो कंपनी पारा मिलीट्री फोर्स मुहैया करायी गयी है. उक्त फोर्स को बोड़वा एवं टहवा बलियाडीह में कैंप लगा कर रखा गया है. उक्त आशय की जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष […]

झाझा को मिला दो कंपनी सीआरपीएफ झाझा . उपद्रवी तत्वों,अपराधियों व नक्सलियों पर शिकंजा कसने के लिए झाझा थाना को सीआरपीएफ के रूप में दो कंपनी पारा मिलीट्री फोर्स मुहैया करायी गयी है. उक्त फोर्स को बोड़वा एवं टहवा बलियाडीह में कैंप लगा कर रखा गया है. उक्त आशय की जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो पूरे इलाके में छापेमारी अभियान भी चलाया जायेगा. ताकि आमजन शुकून के साथ रह सके. दशहरा,मुहर्रम ,दीपावली,छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती करायी गयी है. झाझा समेत पूरा जमुई इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. बोड़वा में ठहरे फोर्स एक नंबर सर्किल समेत पैरगाहा,सुगवा उड़ान, करहरा समेत सभी जगहों पर लगातार गश्ती करेगी. जबकि टहवा में ठहरा सीआरपीएफ नरगंजो,रजला,समेत पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में लगातार गश्ती चलायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हर तरफ हुड़दंगबाजियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें