21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे पूजा कमेटी के सदस्य

पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे पूजा कमेटी के सदस्य प्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी व किरणपुर गांव में रविवार को शारदीय नवरात्र के छठें दिन श्रद्धालुओं ने भगवती के छठे स्वरूप कात्यायनी दुर्गा की पूजा अर्चना की. रविवार से नवरात्र की पूजा की धूम आरंभ हो गयी है. बाजार […]

पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे पूजा कमेटी के सदस्य प्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी व किरणपुर गांव में रविवार को शारदीय नवरात्र के छठें दिन श्रद्धालुओं ने भगवती के छठे स्वरूप कात्यायनी दुर्गा की पूजा अर्चना की. रविवार से नवरात्र की पूजा की धूम आरंभ हो गयी है. बाजार में चुनावी चहल-पहल की जगह पूजा की चहल-पहल दिखायी दे रही है. राजनीतिक कार्यकर्ता भी नवरात्र में अब भक्ति के रंग में रंगने लगे हैं. स्थानीय प्रत्याशी मां के दरबार की ओर रवाना हो रहे हैं. कोई प्रत्याशी विंध्याचल तो कोई देवघर की ओर जा रहे हैं. सब एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि माता चुनावी जीत का आशीर्वाद दे दो. प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा भी माता से मन्नत मांगते देखा जा रहा है. चुनाव जीत जाने के बाद ये करेंगे-वो करेंगे. पूजा में भी चुनाव का रंग देखा जा रहा है. अब भी चौक-चौराहे पर चुनावी चर्चा खत्म नहीं हुई है. उधर पूजा कमेटी पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे हैं. उधर पूजा पंडालों में देवी दुर्गा का भक्ति के गीत और वैदिक मंत्रोच्चार गुंजायमान हो रहे हैं. मूर्तिकार देवी मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं. मंदिर को आकर्षक बनाया जा रहा है. प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गयी है.शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर बैठकफोटो-18चित्र परिचय: बैठक में उपस्थित लोग मेदनीचौकी. शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने व विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों के साथ मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय थाना परिसर में बैठक हुई. वंशीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय वर्मा, अवगिल रामपुर पंचायत मुखिया अजय पासवान, ताजपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार, ताजपुर पंचायत की उप मुखिया दानी महतो, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत राणा, दुर्गा पूजा समिति मेदनीचौकी के सचिव बच्चन प्रसाद मेहता, किरणपुर दुर्गा पूजा समिति के आशुतोष व मदन गोपाल, अवगिल ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच राम पुकार पासवान, मो अरशद हुसैन आदि ने शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया. किरणपुर और मेदनीचौकी दोनों जगहों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूजा पाठ करने का निर्णय लिया गया. जबकि मेला में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. दोनों ही पूजा स्थलों पर आयोजित मेलों में पांच-पांच लाठीधारी जवान तथा महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा शांति पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की लोगों से अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें