24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान समाप्त होते ही जीत हार का मूल्यांकन करने में जुटे लोग

लखीसराय : जिले के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग जीत-हार का मूल्यांकन करने में जुट गये हैं. चुनावी चौपाल में अब मतदान या प्रत्याशियों के विषय में चर्चा नहीं होकर सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी […]

लखीसराय : जिले के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग जीत-हार का मूल्यांकन करने में जुट गये हैं.

चुनावी चौपाल में अब मतदान या प्रत्याशियों के विषय में चर्चा नहीं होकर सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि कहां किस गठबंधन का पलड़ा भारी है. कौन सा प्रत्याशी के विजय होने की संभावना है और बिहार का भविष्य किस ओर जा रहा है.

लोग अपने नाते रिश्तेदारों से भी मोबाइल, व्हाट्स एप व फेसबुक आदि के माध्यम से चुनावी हालचाल, मतदान के बाद की स्थिति व जीत-हार की संभावनाओं पर चर्चा करते देखे जा रहे हैं. कहां किस प्रत्याशी को मत मिला.

मतदान में कौन सा फैक्टर प्रभावी रहा. सभी ओर बस यही चर्चा है. इधर मतदान के अगले दिन मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मैराथन दौड़ के बाद प्रशासनिक महकमे मे भी सुस्ती छायी रही. पिछले एक माह से सुरक्षा बलों की सक्रियता आज नगण्य दिखी. जिन जगहों पर मतदान को लेकर अर्द्ध सैनिक बलों को ठहराया गया था.

वहां सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा बल अपने अगले पड़ाव की ओर कूच कर चुके थे.सूर्यगढ़ा में 51.77 और लखीसराय में 54 प्रतिशत मतदानलखीसराय. सोमवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

सूर्यगढ़ा विधानसभा में जहां 51.77 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं लखीसराय में वोटों का प्रतिशत 54 रहा. डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल 3 लाख 15 हजार 574 मतदाताओं में से 1 लाख 63 हजार 365 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इनमें 84 हजार 639 पुरुष तथा 78 हजार 726 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल 49.62 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने तथा 54.3 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 42 हजार 493 मतदाताओं में से एक लाख 85 हजार 231 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यहां कुल एक लाख 83 हजार 904 पुरुष मतदाताओं में से 96 हजार 934 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 52.57 रहा. इस विधानसभा क्षेत्र मे कुल एक लाख 58 हजार 589 महिला मतदाताओं में से 88 हजार 297 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 55.6 रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें