21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के बागी प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

भाजपा के बागी प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत कुमार ने किया शक्ति प्रदर्शनफोटो -02चित्र परिचय: भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ लखीसराय. लखीसराय विधान सभा में भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन किया. इस क्रम में […]

भाजपा के बागी प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत कुमार ने किया शक्ति प्रदर्शनफोटो -02चित्र परिचय: भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत कुमार अपने समर्थकों के साथ लखीसराय. लखीसराय विधान सभा में भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन किया. इस क्रम में शहर के बाजारों में जुलूस निकाल जन संपर्क किया गया. जुलूस में बाइक के अलावा प्रत्याशी के साथ युवाओं, लोगों के द्वारा जनता से निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार को मतदान करने की अपील की गयी . जुलूस भ्रमण करते हुए विद्यापीठ चौक से थाना चौक, शहीद द्वार, केआरके , पचना रोड, होते हुए समाहरणालय पहुंचा. वहां से लौटने के बाद केआरके मैदान के पास जनता के बीच लोगों ने प्रत्याशी को मदद करने की मांग की. प्रत्याशी सुजीत कुमार ने कहा कि बैठने के लिए विभिन्न प्रकार के लोभ दिये गये. लेकिन जनता के आत्म विश्वास के सामने मैं सभी प्रकार के लोक लुभावन बातों को पीछे छोड़ कर मैदान में जनता के बीच आया हूँ. कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि आगामी 10 अक्तूबर को निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार के द्वारा रोड शो निकाला जायेगा. बिजली, पेयजल की सुविधा से वंचित बरियारपुर मुसहरीफोटो -13 चित्र परिचय: बरियारपुर मुसहरी में खराब पड़ा चापाकलफोटो- 14- अनीता देवीफोटो- 15-लाल परी देवीफोटो-16-पिंकी देवीफोटो- 17- मंटू मांझीफोटो- 18- भूटो मांझीफोटो- 19 – सुधो मांझीफोटो- 20- उमेश मांझीकजरा. पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वैसे तो पहाड़ी क्षेत्रों के लगभग आधा दर्जन गांवों में आजादी के दशकों बाद भी सड़क, बिजली जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. लेकिन बरियारपुर गांव से सटे महादलित टोला बरियारपुर मुसहरी में सड़क के पूरब दिशा से बिजली की आपूर्ति की जाती है. वहीं सड़क के पश्चिम दिशा में बसे लगभग 50 घर का मुसहरी में चंद कदमों की दूरी पर बिजली नहीं जलती. वहीं गांव में दो चापानल है जो खराब है. वहां से करीब 100 मीटर दूर स्थित महावीर स्थान के मंडल टोला का चापाकल से महादलित समुदाय के लोगों को पानी ढोकर लाने की मजबूरी है. ग्रामीण उमेश मांझी ने कहा कि वोट के समय जन प्रतिनिधि आते हैं . विकास की बात करते हैं. लेकिन वोट हो जाने के बाद उनका चेहरा भी देखने को नहीं मिलता.सिधो मांझी ने बताया कि हम जी रहे हैं कि मर रहे हैं, इसे देखने वाला कोई नहीं है. भूटो मांझी ने बताया कि हमारी वोट से उनकी जीत हार होती है लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि ने वोट के बदले हम गरीबों के दिल को चोट ही पहुंचाया है. पानी जैसी आवश्यक चीज भी हमें आसानी से उपलब्ध नहीं है. चापाकल खराब होकर 6 महीने से बेकार पड़ा है. न राशन न किरोसीन कूपन बरियारपुर मुसहरी में दर्जनों लोगों को केरोसिन कूपन नहीं है तो किसी को राशन कूपन भी नहीं है. कई लोगों को तो राशन- केरोसिन दोनों कूपन नहीं है. गौरतलब है कि समाज के अंतिम पंक्ति में इन महादलितों के विकास की चिंता किसी को नहीं है. इस गांव के महादलित बिजली व केरोसिन तेल कूपन नहीं रहने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.मंटू मांझी ने बताया कि राशन व किरासन दोनों कूपन नहीं है और वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है. पिंकी देवी ने बताया कि दोनों तरह का कूपन भी मिला और वोटर लिस्ट में नाम नहीं है.जबकि हमारा परिवार दशकों से यहां निवास करता है.लाल परी देव,अनिता देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें कूपन नहीं मिला है. जबकि सभी बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं .पत्नी बीपीएल तो पति एपीएल अनियमतिता व लापरवाही का आलम यह है कि महादलित टोला बरियारपुर मुसहरी मे भूटो मांझी की पत्नी सोनिया देवी का नाम बीपीएल श्रेणी में दर्ज है. इन्हें इंदिरा आवास भवन का लाभ भी मिला. लेकिन इनके पति भूटो मांझी का नाम एपीएल श्रेणी में है और वह बीपीएल श्रेणी को मिलने वाले सभी सरकारी सुविधा से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें