13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी से लिया खर्च का ब्योरा

प्रत्याशी से लिया खर्च का ब्योरा फोटो- 08चित्र परिचय: प्रत्याशी से ब्योरा लेते व्यय प्रेक्षकलखीसराय. गुरुवार को समाहरणालय स्थित एन आइ टी भवन के मंत्रणा कक्ष में व्यय प्रेक्षक मधु नाग के द्वारा जिले के दो विधान सभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी से खर्च का ब्योरा लिया गया. खर्च के दौरान विभिन्न मद में […]

प्रत्याशी से लिया खर्च का ब्योरा फोटो- 08चित्र परिचय: प्रत्याशी से ब्योरा लेते व्यय प्रेक्षकलखीसराय. गुरुवार को समाहरणालय स्थित एन आइ टी भवन के मंत्रणा कक्ष में व्यय प्रेक्षक मधु नाग के द्वारा जिले के दो विधान सभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी से खर्च का ब्योरा लिया गया. खर्च के दौरान विभिन्न मद में की गई प्रत्याशी के द्वारा खर्च का ब्योरा लिया गया. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के द्वारा सुबह से ही मंत्रणा कक्ष के समीप चक्कर लगाया जा रहा था. व्यय प्रेक्षक ने एक-एक कर सभी प्रत्याशी के दिये गये खर्च प्रतिवेदन ब्योरा की गहनता पूर्वक जांच की. किस प्रत्याशी ने किस मद में कितना खर्च किया. वाहन पर चलने वाले व्यक्ति का खाना में आने वाले खर्च का भी आकलन किया गया. नामांकन से लेकर आज तक कितनी सभा हुई, कितने रोड शो हुए कितने वाहन चल रहे थे. सभी बिन्दुओं की जानकारी ली गई तथा उसमें खर्च का आकलन कर प्रत्याशी के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन से मिलान की. इस दौरान भाजपा के हिमांशु कुमार, जदयू के अरविंद कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, रंजीत राम सहित कई नेता शामिल थे. 16 वर्ष का छात्र का बनाया गया वोटर आइ कार्डफोटो : 09चित्र परिचय: अपने कागजात के साथ छात्र फोटो – 10 चित्र परिचय: नाबालिग किशोर का मतदाता परिचय पत्रफोटो – 11 चित्र परिचय: नाबालिग किशोर का आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि लखीसराय. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाचन विभाग में बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली वोटर आई डी का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें वोटर आइडी कार्ड बनवाने की लंबी लाइन लगी थी. उसी में एक 15 वर्ष का छात्र भी लाइन में लगा हुआ था. लोगों द्वारा पूछा गया तो उसने मतदाता परची दिखाई तथा आधार कार्ड का देखा तो उसमें छात्र की उम्र 28-1-1999 लिखा हुआ है. उसके हिसाब से भी युवक की उम्र 16 वर्ष कुछ माह है. बीएलओ के द्वारा वोट बैंक बढ़ाने के लिए जिले में कई जगह इस तरह का कार्य हुआ है. जानकारी के अनुसार, सूर्यगढ़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरी मतदान केन्द्र संख्या 228 के विनो यादव के पुत्र मन्नू कुमार ने बताया कि चार साल से हमारा वोटर आई कार्ड बना हुआ है. हम मुखिया चुनाव में मतदान भी किये है. वोटर आई कार्ड बीएलओ के द्वारा जब्त कर लिया गया था. उसके बाद जब घर में मतदाता परची मिली तो वोटर आईडी कार्ड बनवाने आये है . वोटर आई कार्ड में 1994 जन्म तिथि दर्ज है. इस हिसाब से उसकी उर्म 22 वर्ष हो रही है. जो सही में वोटर आई डी कार्ड के लायक है. उनका नाम भी दर्ज नही हो पाता है. इस संबंध में एसडीओ अंजनी कुमार ने कहा कि मामले के संबंध में जानकारी नहीं है .जांच किया जायेगा. अनुसेवी पद के लिए हुआ साक्षात्कार फोटो-07चित्र परिचय: अनुसेवी पद पर साक्षात्कार देने वालों की भीड़लखीसराय. शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित बरामदे पर जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर शिविर लगा कर परिचारी/ अनुसेवी पद पर आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. इसके लिए साक्षात्कार लेने वालों को काफी मशक्कत करना पड़ा. अनुसेवक संतोष कुमार ने बताया कि जिला व्यवहार न्यायालय लखीसराय परिचारी/ अनुसेवी के चतुर्थवर्गीय पद पर दैनिक मजदूरी पर कार्य पर लगाये जाने के लिए हेतु आमंत्रित आवेदन पत्र को लेकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. साक्षात्कार में पास होने वाले युवकों को ही काम पर लगाया जायेगा. साक्षात्कार के बाद सभी आवेदनों का जांच न्यायालय कर्मी द्वारा की जायेगी. वाहनों की चल रही है जांच लखीसराय. शुक्रवार को विद्यापीठ चौक पर चार पहिया वाहनों की आईटीबीपी के जवानों द्वारा सघन जांच की गयी. जवानों ने वाहन को रोक कर डिक्की, सीट आदि की जांच की. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जांच करायी जा रही है. जांच के क्रम में बीमार मरीजों का ख्याल रखा जाता था. उसके कागजात की जांच कर ही छोड़ा जाता था. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए वाहनों का अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए वाहन जांच चलाया जा रहा है. चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च लखीसराय. विधान सभा चुनाव में शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर एसडीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय से इंगलिश मुहल्ले तक सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएमपी के जवानों के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च से शहर में कुछ अपराधी तत्व के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही दबे कुचले, मतदाता में इस बार निष्पक्ष मतदान करने की ललक जगी है. जवानों द्वारा दिन-रात फ्लैग मार्च कर भय मुक्त रहने का संदेश दिया जा रहा. इस दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार, आईटीबीपी के कमांडेंड राजेश सहित सभी कंपनी के जवान शामिल थे. नहीं हुआ अजय देवगन का रोड शोफोटो- 21 चित्र परिचय: हैलीपेड से हाथ हिला कर अभिनंदन करते अजय देवगन लखीसराय. भीड़ अनियंत्रित हो जाने से बड़हिया नगर पंचायत में सिने अभिनेता अजय देवगन का भाजपा के पक्ष में रोड शो नहीं हो पाया. हालांकि हैलिपेड से ही भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा को जिताने की अपील जनता से की. शुक्रवार को जिले के बड़हिया में सिने अभिनेता अजय देवगन के रोड शो को लेकर जिले के खास कर युवा पीढ़ी एवं बच्चे चिलचिलाती धूप में ट्रेन, साइकिल, बाइक एवं पैदल चल कर एक बजे से उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचने लगे. अत्यधिक भीड़ इकट्ठी हो जाने से पुलिस ने भीड़ का नियंत्रित करने की काफी कोशिश की. लेकिन जब अजय देवगन का हेलीकॉप्टर उच्च विद्यालय के मैदान में उतरा, तो युवा ने पुलिस की नियंत्रण सीमा से पार होकर अजय देवगन से मिलने को बेताब हो गये. परिणाम स्वरूप सुरक्षा के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. कई लोग जमीन पर गिर गये. हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ. लेकिन संजय पहलवान नामक एक व्यक्ति के पैर में मोच आ गयी. इधर बड़हिया नगर पंचायत में रोड शो नहीं होने से महिला-पुरुष उन्हें देखने से वंचित रह गये. उन्हें काफी मायूसी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें