सोनो में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर नेताओं को निशाने पर लेते हुए लिखा वोट बहिष्कार करने की बातफोटो : 6( सोनो चौक के तोरण द्वार की दीवार पर लगा नक्सली पोस्टर)प्रतिनिधि, सोनो बीती देर रात्रि नक्सलियों ने सोनो बस स्टैंड चौक के तोरण द्वार की दीवार पर कई पोस्टरों को चिपकाया़ सुबह जब लोगों ने पोस्टर देखा व पढ़ा तो दहशत में आ गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआइ सच्चिदानंद दूबे चौक पर पहुंच कर सभी पोस्टरों को उखाड़ कर जब्त कर लिया़ थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी ने तड़के सुबह यह हरकत की है़ जानकारी के अनुसार तोरण द्वार की दीवार पर दो पोस्टर चिपके हुए थे. जबकि एक पोस्टर नीचे फेंका हुआ था़ माओवादियों ने निवेदक बन कर पोस्टर में नेता मंत्री को निशाने पर लेकर वोट बहिष्कार की बात लिखा था. पहले पोस्टर में लिखा था कि मजदूर किसान,छात्र-नौजवान जान गये नेताओं के चाल हम सब मिलकर करेंगे वोट बहिष्कार, दूसरे पोस्टर में लिखा था अपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर निर्दोश जनता के साथ मारपीट, हत्या जेल आदि दमन चलाने वाले वोट बाज नेता का वोट बहिष्कार करें इसी प्रकार तीसरे पोस्टर में लिखा था कि गली-गली में शोर है वोट बाज नेता चोर है. रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा नहीं तो वोट नहीं. लाल स्याही से हस्त लिखित इन पोस्टरों को शीघ्र ही पुलिस उखाड़ ले गयी. परंतु सोनो के मुख्य स्थान पर चुनाव की सरगर्मियों के बीच नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर ना सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है, बल्कि सुरक्षाकर्मियों को भी चुनौती दिया है़ बताते चलें कि तीन दिन पूर्व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत बोथा व मुसहराटांड गांव में नक्सलियों द्वारा कई पोस्टर चिपकाये गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनो में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
सोनो में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर नेताओं को निशाने पर लेते हुए लिखा वोट बहिष्कार करने की बातफोटो : 6( सोनो चौक के तोरण द्वार की दीवार पर लगा नक्सली पोस्टर)प्रतिनिधि, सोनो बीती देर रात्रि नक्सलियों ने सोनो बस स्टैंड चौक के तोरण द्वार की दीवार पर कई पोस्टरों को चिपकाया़ सुबह जब लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement