पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने दर्ज करायी अपनी उपस्थित पैगाम सोनो . नक्सल प्रभावित सोनो प्रखंड में बीते तीन दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. बताते चलें कि तीन दिन पूर्व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोथा व मुसाहराटांड में चिपकाये पोस्टर की चर्चा रुकी भी नहीं थी कि सोनो चौक स्थित मुख्य तोरण द्वार की दीवार पर बीती रात नक्सली पोस्टर चिपके पाये गये. गुरुवार को खैरा में भी कई जगहों पर माओवादियो द्वारा ऐसा ही पोस्टर चिपकाया गया था़ वोट का बहिष्कार करने को लेकर इन पोस्टरों पर लिखी बातें पढ़ कर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. दरअसल दो दिन बाद क्षेत्र में विधानसभा चुनाव होना है़ बताते चलें कि पूर्व में भी इस इलाके में होने वाले चुनाव में प्राय: नक्सलियों द्वारा गड़बड़ी करने का प्रयास किया जाता रहा है. हालांकि इस बार चुनाव से पूर्व पुलिस रणनीति अपना कर लगातार छापेमारी अभियान व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर नक्सलियों को बैक फुट पर ला दिया है़ इन सबके बाबजूद भी नक्सलियों ने हाल के दिनों में मुखबीरी के आरोप में एक युवक को जन अदालत लगा कर चरैया गांव में हत्या की घटना को अंजाम दिया है. चुनाव से कई हफ्ते पूर्व अर्ध सैनिक बलों की दर्जन भर कंपनियों को क्षेत्र में तैनात कर लगातार सर्च अभियान व डिमाईिनंग अभियान चलाया जा रहा है़ सुरक्षा के तमाम उपाय के बावजूद नक्सली पोस्टर चिपकाने में कामयाब हुआ है़ इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस कहती है कि नक्सली समर्थक किसी स्थानीय लोग की यह करतूत है. जिसे जल्द ढूंढ़ लिया जायेगा़ बताते चलें कि क्षेत्र की स्थितियों को देखते हुए प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्रो को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है़ इसमे 115 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया है़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है़ इन सबके बीच नक्सली अब पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार करने की अपील कर रही है़ ऐसे में सुरक्षाकर्मियो व चुनाव आयोग के सामने अधिक प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराने की चुनौती भरा होगा.
Advertisement
पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने दर्ज करायी अपनी उपस्थित पैगाम
पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने दर्ज करायी अपनी उपस्थित पैगाम सोनो . नक्सल प्रभावित सोनो प्रखंड में बीते तीन दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. बताते चलें कि तीन दिन पूर्व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोथा व मुसाहराटांड में चिपकाये पोस्टर की चर्चा रुकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement