35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां सच्चाई की जीत होगी वहीं गुमराह करने वालों का अस्तत्वि मिट जायेगा : अरविंद

जहां सच्चाई की जीत होगी वहीं गुमराह करने वालों का अस्तित्व मिट जायेगा : अरविंद फोटो 15(जन सम्पर्क में भाग लेते निर्दलीय प्रत्याशी )जमुई . समाज को बांटने वाले आखिरकार महान मतदाताओं के आगे घुटने टेक देंगे. जहां सच्चाई की जीत होगी,वही गुमराह करने वाले उम्मीदवारों का अस्तित्व मिट जायेगा. जो लोग कल तक एयर […]

जहां सच्चाई की जीत होगी वहीं गुमराह करने वालों का अस्तित्व मिट जायेगा : अरविंद फोटो 15(जन सम्पर्क में भाग लेते निर्दलीय प्रत्याशी )जमुई . समाज को बांटने वाले आखिरकार महान मतदाताओं के आगे घुटने टेक देंगे. जहां सच्चाई की जीत होगी,वही गुमराह करने वाले उम्मीदवारों का अस्तित्व मिट जायेगा. जो लोग कल तक एयर कंडीशन में बैठ कर जमुई के गरीबों का हक मार रहे थे. वही लोग धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह का आम मतदाताओं ने समर्थन देख कर खुली धूप में पसीना बहाने को मजबूर हो रहे है. जिन्होंने अपने-अपने जाति के लोगों को मरने के बाद कफन भी नसीब नहीं कराया. उक्त बातें झारखंड प्रदेश के ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह के पक्ष में जन संपर्क अभियान के दौरान लोगों के समक्ष कहा. श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सजग और निर्भिक हैं, जो ना तो इनके झांसे में आयेंगे और ना तो उसे माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि वंशवाद समाज पर हाबी हो जाये और पुत्र मोह में निर्णय करने वाला न्याय की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति धन लाभ करने में मसगूल हो जाय, तो समाज को न्याय मिलना कठिन हो जाता है. हमारी संस्कृति इस बात का गवाह हैं कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र भी अपनी बहू द्रोपदी को नंगा होने से नहीं बचा पाये थे. वहीं पूरी कौरव वंश को विनाश की बलि चढ़ा दी. तो आज के जनप्रतिनिधि इस समाज का इज्जत कैसे बचा पायेंगे. जिन जन प्रतिनिधियों को कई बार मतदाताओं ने पराजय दिखा कर उनकी लोकप्रियता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. वही आज उनका दल उन्हें समाज पर थोप लोकप्रियता हासिल करना चाहता है. समाज किसी की जागिर नहीं हैं.ऐसे लोगों को मतदाता समझ चुके है और धूल चटा कर रहेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीण सिंह ने नरियाना,प्रधानचक,लोहरा,संथु,अड़सार,प्रधानचक आदि गांव के जन संपर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज का विश्वास जीत कर जीत हासिल करूंगा. समाज को भय और डर की राजनीति से निजात दिला कर रहूंगा. जन संपर्क अभियान के दौरान ठाकुर नवीन सिंह,मो. बबलू खान,सागर साव,दुर्गेश सिंह,अजय सिंह,ब्रजेश सिंह,जयमंगल सिंह,सुशांत सिंह,आनंद सिंह,अनिल बघेल,विवेक सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें