मतदाता जागरूकता फुटबॉल मैच में अलहम दुलिल्लाह क्लब विजयी फोटो 11(ट्रॉफी देते मनरेगा पदाधिकारी नरेश कुमार )प्रतिनिधि, गिद्धौरजिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बुघवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत के धनियाठीका गांव स्थित मैदान में फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के मुस्लिम फुटबाल क्लब धनियाठीका टीम ए बनाम अलहम दुलिल्लाह तीनघरवा फुटबॉल क्लब टीम बी के बीच मैच खेला गया. मैच का शुभारंभ कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नरेश कुमार द्वारा बाल में किक मारकर किया गया. रोमांचपूर्ण मुकाबले में दोनो टीमों के खिलाडि़यों ने मैच को अपने पक्ष में करने के लिए संघर्षरत रहे. मैच के बीसवें मिनट में अलहम दुलिल्लाह फुटबाल क्लब तीनघरवा की टीम के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी सद्दाम हुसैन ने एक गोल दाग अपने टीम को बढ़त दिला दिया.मध्यांतर तक मुस्लिम फुटबाल क्लब धनियाठीका की टीम जवाबी कार्रवाई में एक भी गोल दागने में असफल रही. मध्यांतर के बाद दोनो टीम के खिलाड़ी जीत दर्ज कराने को लेकर जी-तोड़ कोशिश करते रहे. खेल के अंतिम समय तक मुस्लिम फुटबाल क्लब धनियाठीका टीम ए के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकी. इस तरह से अलहम दुलिल्लाह फुटबाल क्लब की टीम ने मुकाबले को एक शून्य से जीत लिया. खेल के उपरांत प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार ने प्रखंड ने बताया कि मतदाता जागरुकता को लेकर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया था. मौके पर विजेता टीम के कप्तान चांद रसीद को कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार द्वारा विजेता ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उप विजेता टीम के कप्तान मो तबारक अंसारी को उपविजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. खेल में बेहतर प्रदर्शन पर विजेता टीम के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी सद्दाम हुसैन को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मनरेगा लेखापाल अरूण कुमार, कनीय अभियंता मो सफर रहमानी, पंचायत तकनीकी सहायक धर्मवीर कुमार, मनेरगा कर्मी संतोष कुमार, गौरीशंकर के अलावे काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे .
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदाता जागरूकता फुटबॉल मैच में अलहम दुलल्लिाह क्लब विजयी
मतदाता जागरूकता फुटबॉल मैच में अलहम दुलिल्लाह क्लब विजयी फोटो 11(ट्रॉफी देते मनरेगा पदाधिकारी नरेश कुमार )प्रतिनिधि, गिद्धौरजिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बुघवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत के धनियाठीका गांव स्थित मैदान में फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के मुस्लिम फुटबाल क्लब धनियाठीका टीम ए बनाम अलहम दुलिल्लाह तीनघरवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement