11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी पीडीएस दुकान की जा रही आपूर्ति पदाधिकारी की टीम द्वारा जांच

जिले के सभी प्रखंडों में पीडीएस दुकान की जांच की जा रही है. पीडीएस दुकान को जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा एक टीम बनाया गया है. टीम में एडीएसओ एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल किया गया है.

अब तक जिले के कुल 527 में 513 पीडीएस दुकान की हो चुकी है जांच

आठ पीडीएस दुकानदार के खिलाफ होगी कार्रवाई, गुरुवार तक चलेगी जांच

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के सभी प्रखंडों में पीडीएस दुकान की जांच की जा रही है. पीडीएस दुकान को जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा एक टीम बनाया गया है. टीम में एडीएसओ एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल किया गया है. पीडीएस दुकान की जांच पिछले 15 दिनों से जारी है. टीम द्वारा उपभोक्ताओं से पूछताछ की जा रही है. कुछ पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत भी मिली है जिसे खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. जिले के सभी प्रखंड के सभी गांव में कुल 527 पीडीएस दुकान संचालित हो रहा है, अभी तक आपूर्ति पदाधिकारी की टीम द्वारा 513 पीडीएस दुकान की जांच की जा चुकी है. जांच पड़ताल का कार्य गुरुवार 11 सितंबर को पूरा कर लिया जायेगा. जांच पड़ताल के बाद टीम के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंप रहे हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की टीम के द्वारा अब तक आठ पीडीएस दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दी गयी है. कुछ पीडीएस दुकानदार पर आरोप लगा है की उपभोक्ताओं को अनाज कम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोप के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel