लखीसराय: 22 मई से नगर परिषद लखीसराय में चल रहे नपकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को समाप्ति की ओर दिखी. मंगलवार को अधिकांश नप कर्मी काम पर लौट चुके थे. नप कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि संघ के दो नेताओं के व चार-पांच कर्मी को छोड़ सभी कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं.
शहर की साफ-सफाई व अन्य विकास कार्यो को अब युद्ध स्तर पर कराया जायेगा. ज्ञात हो कि शनिवार को नप कार्यालय में हड़ताली कर्मचारियों के नेताओं द्वारा हंगामा खड़ा करने पर पुलिस को बुलाना पड़ा था. संघ के दो नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. संघ के दो नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कर्मचारी सकते में आ गये तथा सोमवार से उनलोगों में कई कर्मचारियों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया. मंगलवार को अधिकांश कर्मियों ने नप कार्यालय पहुंच योगदान किया तथा काम पर लौटने की बात कही. विगत 22 मई से जारी हड़ताल की वजह से नगर परिषद का कामकाज ठप पड़ चुका था. कर्मचारी नप कार्यपालक पदाधिकारी के तबादले की एक मात्र मांग को लेकर अड़े हुए थे.
वहीं प्रशासन किसी भी सूरत में कर्मचारियों की मांग पर विचार करने के पक्ष में नहीं था. 4 जून को नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में वार्ड पार्षदों ने नप कर्मियों की हड़ताल को अवैध बताते हुए इसके लिए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने तथा शहर की सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था प्राइवेट मजदूरों से कराने की बात कही थी. इसके बाद लगभग एक दर्जन कर्मचारी काम पर भी लौटे थे.