जदयू नेता ने ग्रामीण रज्जू झा पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोपथाना में आवेदन देकर दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जदयू नेता सह बड़हिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमरेश कुमार अनीश के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान बड़हिया स्टेशन रोड में एक ग्रामीण रज्जू झा के साथ कहासुनी हो गयी. बात बढ़ने के बाद रज्जू झा ने अनीश के ऊपर पानी भी फेंका. इस संबंध में जदयू नेता अनीश ने बताया कि सोमवार को जब वे बड़हिया स्टेशन रोड में जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम कर रहे थे, उसी क्रम में रज्जू झा ने उनके साथ बदसलूकी की. रज्जू झा ने उनको गाली दी. कहा कि उसका बेटा तुम लोगों के कारण जेल गया है तथा उसमें उसका 5 लाख रुपया खर्च हो चुका है, वह तुम्हारे परिवार से वसूला जायेगा. गाली गलौज करने लगा. इसे वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने भी देखा है. उन्होंने कहा कि रज्जू झा का बेटा गोलू हत्याकांड में जेल जा चुका है तथा उसमें हुए सारे खर्च वह उन्हें देने की धमकी दे रहा था. उन्होंने इस संबंध में बड़हिया थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि जदयू नेता अमरेश कुमार अनीश ने थाना में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में घर-घर दस्तक देने के क्रम में बड़हिया स्टेशन रोड निवासी रज्जू झा पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर-घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता को दी धमकी
जदयू नेता ने ग्रामीण रज्जू झा पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोपथाना में आवेदन देकर दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को जदयू नेता सह बड़हिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमरेश कुमार अनीश के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान बड़हिया स्टेशन रोड में एक ग्रामीण रज्जू झा के साथ कहासुनी हो गयी. बात बढ़ने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement